गौ सेवा ही सबसे बड़ी सेवा: विधायक राठौर

शिवपुरी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भारतीय नश्न के पशुओं के सुधार हेतु किये जा रहे प्रयासों के क्रम में आज शिवपुरी जिले के पशु चिकित्सा क्षेत्र प्रशिक्षण केन्द्र पर गौ सेवकों को प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें  विभिन्न जिलों से प्रशिक्षणार्थी जवाहर लाल, अजव सिंह, राजकुमार, सुरेश कुमार, ज्ञानेन्द्र कुमार, प्रमोद तिवारी, नरेन्द्र रघुवंशी गुना ने सफलता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त किया।

प्रशिक्षण उपरांत प्रशिक्षणार्थियों को मानदेय राशि के चैकों का वितरण शिवपुरी विधायक माखन लाल राठौर द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्री राठौर ने उप संचालक श्री त्रिपाठी के अनुरोध पर अधोसंरचना विकास तथा पानी की समस्या एवं बाउण्ड्रीबाल निर्माण हेतु शासन स्तर पर बात रखने का आश्वासन देते हुए हर यथा संभव सहयोग करने की बात कहीं तथा विभागीय स्तर पर संबंधित अधिकारियों से कार्यवाही हेतु आवश्यक निर्देश दिये। 

श्री राठौर द्वारा इस अवसर पर क्षेत्रीय अधिकारियों को अवगत कराया कि उक्त योजना का शुभारंभ वर्ष 1988-89 में हुआ इसके काफी अच्छे परिणाम देखने को मिले है। उक्त योजना को शत्त रूप से क्रियान्वय रखने हेतु हर संभव सहयोग करने की बात कहीं। इस अवसर पर विधायक श्री राठौर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देशी गायों की नश्लों को बढ़ावा देने की दृष्टि से पशुधन पुरूस्कार योजना भी प्रारंभ की गई है।  आगे जिसमें विगत वर्ष ग्रामीणों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेकर क्रमश: प्रथम-द्वितीय एवं तृतीय पुरूस्कार प्राप्त किये।  

श्री राठौर ने कहा कि धार्मिक मत्व की दृष्टि से मानव जीवन में तीन माताओं का उल्लेख है, प्रथम जन्म देने वाली माँ, द्वितीय धरती माँ  जो हमारे हर प्रकार के कष्टों को सहती वहीं तीसरी माता का रूप गौ माता को दिया गया है जिसके पौष्टिक दूध से हम स्वस्थ्य एवं निरोग जीवन जीते हैं। इस प्रकार हमारे जीवन गौ माता विशेष महत्व है। कार्यक्रम के दौरान सुरेश चौधरी वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. एके त्रिपाठी डी.डी.व्ही.एस, डॉ. एससी शर्मा, एवं डॉ. राजू तथा श्रीमती तिवारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।