बंदूक लेकर घूमना पड़ा महंगा, मामला दर्ज

शिवपुरी- सिरसौद थाना क्षेत्र में कोलारस क्षेत्र का रहने वाला उदय ङ्क्षसह पुत्र मजबूत सिंह यादव उम्र 45 वर्ष ग्राम टोंगरा में अपने रिश्तेदार के यहां जाने के लिए अपनी लायसेंसी बंदूक टांगकर घर से निकला और वह ग्राम सिरसौद से गुजरा तभी पुलिस ने उसे बंदूक टांगे हुए देखा तो पुलिस ने उसे पकड़ लिया ओर आचार संहिता का उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कर लिया।


बस-मोटरसाईकिल टक्कर में दो घायल


शिवपुरी- जिले के कोलारस थाना क्षेत्र में मानीपुरा हनुमान मंदिर के पास आज सुबह एक मोटरसाईकिल सवार ने बस में पीछे से टक्कर मार दी जिससे मोटरसाईकिल पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद बस चालक दोनों युवकों को घायल अवस्था में कोलारस स्वास्थ्य केन्द्र लेकर आए ओर ऐक्सीडेंट होने की सूचना पुलिस को दी। बाद में गंभीर रूप से घायल एक युवक को डॉक्टरों ने शिवपुरी रैफर कर दिया। फिलहाल पुलिस ने अभी  कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया हैं।

मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह 9 बजे देवेन्द्र पुत्र जगदीश रावत निवासी सेसई सड़क और वासिद पुत्र मुन्ना खां उम्र 19 साल निवासी जगतपुर अपनी मोटरसाईकिल पर सवार होकर मानीपुरा विद्युत सब स्टेशन से सेसई जा रहे थे तभी रन्नौद से शिवपुरी जाने वाली रघुवंशी बस क्रमांक एमपी 06 227 बस आगे चल रही थी तभी मोटरसाईकिल चला रहा देवेन्द्र का संतुलन बिगड़ गया और वह आगे जा रही बस में पीछे से घुस गया। जिससे देवेन्द्र और वासिद गंभीर रूप से घायल हो गए। 

जब बस चालक को बस में पीछे से आवाज आई तो उसने बस को रोक दिया और नीचे उतरकर देखा तो दोनों युवक घायल सड़क पर पड़े हुए थे। इसके बाद चालक ने मानवता का परिचय देते हुए दोनों घायलों को स्वास्थ्य केन्द्र लेकर आया और उसे भर्ती कराया। इसके बाद पुलिस ने बस को थाने में खड़ा कर लिया।