करैरा की युवती ने ग्वालियर में लगाई फांसी

शिवपुरी/करैरा-जिले के करैरा क्षेत्र में न्यू कॉलोनी में निवास करने वाले हरिओम गुप्ता की होनहार पुत्री गोल्डी गुप्ता जो बीते दो वर्षों से ग्वालियर में अध्ययन कर रही थी ने किन्हीं अज्ञात कारणों के चलते मंगलवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

गोल्डी की असामायिक मौत की खबर सुनकर करैरा के नागरिक स्तब्ध है वहीं गोल्डी की मौत से परिजन दु:खी व सदमे में है। देर शाम तक गोल्डी की लाश पीएम के बाद करैरा पहुंच गई थी। यहां बता दें कि गोल्डी गुप्ता को शिक्षा में बहुत रूचि थी यही कारण है कि करैरा कस्बे में अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद उज्जवल भविष्य को संवारने के लिए वह अपने परिजनों की आज्ञा से ग्वालियर में अध्ययन करने गई। 

बीते दो वर्षेां से गोल्डी ग्वालियर में पढ़ रही थी लेकिन किन्हीं अज्ञात कारणों के चलते उसने मंगलवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवती के पिता करैरा में जूते-चप्पलों की दुकान चलाते है। इस खबर से करैरा में शोक की लहर व्याप्त है। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!