संविदा अधिकारी-कर्मचारियों की हड़ताल से बिगड़े हालात

शिवपुरी/  पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना, बी.आर.जी.एफ., एम.डी.एम., समग्र स्वच्छता अभियान, डी.आर.डी.ए. प्रशासन योजना आदि के संविदा अधिकारी एवं कर्मचारी अपनी नियमितीकरण एवं अन्य मांगों के चलते प्रदेशव्यापी हडताल के तीसरे दिन भी अपनी मांगों पर अड़े रहे और अनिश्चितकालीन कलम बंद हड़ताल जारी रखी।

जिसके फलस्वरूप कार्यालयों का कार्य बुधवार को भी प्रभावित रहा एवं कार्यालय खाली पड़े रहे। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से संबंधित समस्त विभागों के संविदा कर्मियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने से ग्राम पंचायत स्तर से जिला पंचायत स्तर के कार्यों पर प्रतिकूल असर पडऩे लगा है। ज्ञात हो कि संविदा कर्मियों की 19 नवम्बर 2012 से अनिश्चितकालीन हड़ताल के चलते ग्रामीण विकास की योजनाऐं ठप्प हो गई हैं। ग्रामीणजन जनपद एवं जिला मुख्यालयों के चक्कर लगा लगाकर परेशान हो रहे हैं। 

जिनकी कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है। जिससे प्रशासन बौखला गया है और दमनात्मक कार्यवाही करने पर आमादा हो गया है। पोहरी विधायक माननीय प्रहलाद भारती जी मंगलवार की शाम को धरना स्थल पर पहुंचे और वहां उन्होंने पहुंचकर सभी अधिकारी/कर्मचारियों को उनकी मांग मुख्यमंत्री जी मध्यप्रदेश शासन के पास पहुंचाने हेतु आश्वस्त किया। शिवपुरी जिले के कर्मचारी दिनांक 24/11/2012 को भोपाल पहुंचकर प्रदेश स्तर पर जारी धरने में शामिल होंगे। जिसमें जिलाध्यक्ष द्वारा समस्त संविदा अधिकारी/कर्मचारियों से भोपाल धरने में पहुंचने हेतु आह्वान किया गया।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!