विचारों के प्रति सदैव प्रतिबद्ध रहे बल्लभदास: नरेन्द्र सिंह तोमर

शिवपुरी-शिवपुरी नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष और जनसंघ के वरिष्ठ नेता रहे बल्लभदास मंगल के निधन पर रविवार को भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव नरेन्द्र सिंह तोमर ने शिवपुरी आकर शोक संवेदना व्यक्त की। स्वर्गीय बल्लभदास की उठावनी आज दुर्गाटॉकीज के सामने नगर पालिका पार्क में रखी गई थी।


यहां राष्ट्रीय महासचिव नरेन्द्र सिंह तोमर के अलावा शहर के कई लोगों ने शोक संवेदनायें जताई। सांसद नरेन्द्र सिंह तोमर ने दिवंगत बल्लभदास जी के पुत्र भाजपा नेता मनोज मंगल जॉली से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त कर उन्हें सांत्वना दी। इस दौरान शिवपुरी की 28 विभिन्न संस्थाओं द्वारा श्री बल्लभदास के निधन पर शोक व्यक्त किया। 

इस शोक संवेदना में भाजपा के वरिष्ठ नेता व सांसद नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि जनसंघ व भाजपा के लिए बल्लभदास जी आधार स्तम्भ थे। वैचारिक प्रतिबद्धता को हमेशा श्री बल्लभदास जी ने आगे बढ़ाया। श्री तोमर ने कहा कि शिवपुरी नगर पालिका का अध्यक्ष रहते हुए उनके कार्यकाल को हमेशा याद रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि श्री बल्लभदास जी उनके लिए हमेशा से एक संरक्षक के तौर पर रहे। पार्टी में उन्होंने शांत स्वभाव के रूप में काम किया और कम बोल कर ज्यादा से ज्यादा दल के लिए कार्य करना पहली प्राथमिकता रहती थी।

उन्होंने कहा कि जब भी शिवपुरी आते थे तो बल्लभदास जी का आशीर्वाद और संरक्षण हमेशा मिलता था। शोक संवेदना के दौरान ग्वालियर साड़ा अध्यक्ष जय सिंह कुशवाहा,भाजपा के कई नेता जिला पंचायत अध्यक्ष जितेन्द्र जैन गोटू, विधायक प्रहलाद भारती, भाजपा जिलाध्यक्ष रणवीर सिंह रावत, संगठन मंत्री श्याम महाजन, अजय खैमरिया, अनुराग अष्ठाना, भानू दुबे, हरिओम राठौर, गणेश गौतम, रामजी व्यास, सोनू बिरथरे, अशोक खण्डेलवाल,शैलेन्द्र गुप्ता, भरत अग्रवाल, ओमप्रकाश जैन ओमी, प्रमोद गर्ग, डॉ. राजेन्द्र गुप्ता, डॉ. दिलीप जैन, कप्तान सिंह सहसारी सरपंच, हरिओम अग्रवाल, दीपक गोयल, प्रवीण गोयल, रीतेश जैन, मनीष अग्रवाल, विष्णु अग्रवाल आदि मौजूद थे।    
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!