करैरा के टीला ग्राम से हजारों की नकली शराब जप्त

शिवपुरी/करैरा 24 नवम्बर-जिले के करैरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम टीला के पास नदी किनारे अवैध शराब बनाने की सामग्री सहित तीन पेटी नकली शराब व 55 लीटर ओपी के साथ खाली क्वार्टर, रैफर, ढक्कन करैरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर छापामार कार्यवाही करते हुए जप्त किये हैं। 


जानकारी के अनुसार करैरा नगर निरीक्षक इन्द्रजीत सिंह चौहान को मुखबिर से लम्बे समय से सूचना प्राप्त हो रही थी कि टीला ग्राम में अवैध शराब बनाने करोबार बड़े ऊंचे स्तर पर चल रहा है। इसी सूचना के आधार पर एक टीम गठित की जिसमें एएसआई अशोक परिहार, प्रधान आरक्षक राकेश कछबारे, आरक्षक गजेन्द्र सिंह चौहान, विशाल सिंह, राजेन्द्र यादव, महेन्द्र चौहान को निर्देश दिए इनके द्वारा आज छापामार कार्यवाही की। टीला ग्राम के पास नदी किनारे रामेश्वर राय तथा सुरेन्द्र तिवारी अवैध रूप से नकली शराब बनाने में व्यस्त थे। 

जैसे ही उन्होंने पुलिस दल को आते हुए देखा तो वे वहां से भाग खड़े हुए। पुलिस ने अवैध रूप से बनाई जा रही नकली शराब के स्थान से 3 पेटी नकली शराब, 55 लीटर ओपी, 220 क्वाटर  खाली, 400 ढक्कन तथा बोतल पर चिपकाए जाने वाले मोनो जिनसे नकली शराब को असली शराब समझा जा सके आदि सामग्री करैरा पुलिस द्वारा जप्त की गई है। जिसकी कीमत लगभग 20 हजार रूपए बताई गई है। जबकि नकली शराब बनाने बाले आरोपी रामेश्वर राय व सुरेन्द्र तिवारी घटना स्थल से फरार बताए गए हैं। पुलिस आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।