नरवर नगर परिषद से सपा के डॉ.देवी सिंह कुशवाह प्रत्याशी घोषित

शिवपुरी/नरवर-आगामी समय में होने वाले नगर परिषद के चुनाव की हलचल सम्पूर्ण नरवर क्षेत्र में प्रारंभ हो चुका है। जिसमें अनेकों पार्टियों ने अपने-अपने धुरंधर प्रत्याशी मैदान में उतारने का निर्णय कर चुकी है। पूरे राष्ट्र में प्रसिद्ध हो चुकी सपा द्वारा भी नरवर के नगर परिषद चुनाव में प्रसिद्ध चिकित्सक व समाजसेवी डॉ.देवी सिंह कुशवाह को नगर परिषद नरवर के अध्यक्ष पद हेतु प्रत्याशी घोषित किया है।

विगत 20 वर्षों से नगर पंचायत नरवर में महत्वपूर्ण मुकाम हासिल कर चुके डॉ.देवी सिंह कुशवाह पूर्व में भी पार्षद पद पर कार्य कर चुके है तथा निर्दलीय रूप से विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके है। वर्तमान में इनकी पत्नी कृषि उपज मण्डील नरवर-मगरौनी में उपाध्यक्ष पद पर कार्यरत रहकर क्षेत्रीय किसानों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। 

क्षेत्रीय सपा के वरिष्ठ नेताओं नन्हें सिंह कुशवाह प्रदेश महासचिव पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ, यशवंत सिंह यादव जिलाध्यक्ष सपा, मुरारी लाल खटीक जिला महासिचव अनु.जनजाति, पूरन सिंह गुर्जर जिलाध्यक्ष किसान सभा, करण सिंह कुशवाह ब्लॉक अध्यक्ष नरवर, धर्मेन्द्र सक्सैना पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष सहित अनेकों वरिष्ठ नेताओं ने डॉ.देवी सिंह कुशवाह को समर्थन देकर नगर परिषद नरवर के अध्यक्ष पद हेतु प्रत्याशी घोषित किया है। इस घोषणा के बाद समाजवादी पार्टी की आवश्यक बैठक आगामी 27 नवम्बर को कस्बा नरवर स्थित हनुमान मंदिर पर किया गया है। इस बैठक में सपा के विभिन्न वार्डो के प्रत्याशी घोषित किए जाऐंगें। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!