अब बिजली से रोशन होंगें गांव : केन्द्रीय मंत्री सिंधिया

शिवपुरी/बदरवास-मेरे क्षेत्र की जनता का ही यह स्नेह प्रेम है कि हमारी वर्षों की मेहनत रंग लाई और 1 करोड़ 37 लाख रूपये की लागत अब राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के माध्यम से हर गांव रोशन हो सकेगा। इसके लिए इस फीडर के द्वारा जुडऩे वाले सभी ग्रामों में पर्याप्त बिजली मिल सकेगी ताकि वह न केवल फसलों में पानी दे सके बल्कि हर दिन रात में अंधेरे से दूर होकर उजियारे में  रह सकेंगें।

ग्रामीणों के लिए यह उजियारा प्रदान किया केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जो गत दिवस अपने बदरवास प्रवास के दौरान ग्राम अटलुपर में पहुंचे और यहां राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत विद्युत फीटर का शुभारंभ कर रहे थे। इस अवसर पर श्री सिंधिया ग्राम विकास व ग्रामीणों के लिए सजग रहने वाले जनपद सदस्य नरेन्द्र सिंह यादव व उनके भाई नगर पंचायत बदरवास उपाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह भोले के कार्यों की भी प्रश्ंासा की जिन्होनें अपने स्व.पिता लाल साहब यादव के अधूरे कार्यों को पूरा करने का जो संकल्प लिया है निश्चित रूप से वह पूर्र्ण होगा इसके लिए स्वयं मैं अपने प्रयासों से इनके लिए सतत कार्यरत रहूंगा। 

श्री सिंधिया के ग्राम अटलपुर में प्रवेश के दौरान ही जनपद सदस्य नरेन्द्र सिंह यादव व भूपेन्द्र सिंह यादव भोले परिवार के द्वारा भव्य आतिशी स्वागत किया गया और एक बड़ा फूलों के हार से श्री सिंधिया का स्वागत किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रामसिंह यादव, बैजनाथ सिंह यादव, वीरेन्द्र रघुवंशी पूर्व विधायक, अमित शिवहरे प्रदेश महासचिव एनएसयूआई, नरेन्द्र यादव जनपद सदस्य, भूपेन्द्र यादव भोले नगर पंचायत उपाध्यक्ष, प्रकाश झा, राजू सोनी, जगदीश मंगल, किरण कुमार शर्मा, शिशुपाल सिंह यादव, प्रदीप जैन, गजेन्द्र धाकड़, रामलाल धाकड़, श्याम लाल धाकड़, अशोक परिहार, सरपंच अटलपुर आदि सहित अन्य ग्रामीणजन मौजूद थे। 

ब्लॉक अध्यक्ष के यहां शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे सिंधिया


शिवपुरी/बदरवास- जिले के बदरवास क्षेत्र में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बदरवास के ब्लॉक अध्यक्ष आजाद वर्मा की पत्नी का गत दिवस असामायिक निधन हो गया था। जिसकी खबर लगते ही अपने प्रवास के दौरान क्षेत्र भर के भ्रमण पर निकले केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बदरवास ब्लॉक अध्यक्ष जगदीश वर्मा और रमेश गुप्ता के निवास पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की। इस दौरान श्री सिंधिया ने आजाद वर्मा व रमेश गुप्ता को दु:ख की इस घड़ी में संबल प्रदान किया और परिजनों से सौंजन्य भेंट कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रामसिंह यादव, बैजनाथ सिंह यादव, वीरेन्द्र रघुवंशी पूर्व विधायक, अमित शिवहरे प्रदेश महासचिव एनएसयूआई, नरेन्द्र यादव जनपद सदस्य, भूपेन्द्र यादव भोले नगर पंचायत उपाध्यक्ष, प्रकाश झा, राजू सोनी, जगदीश मंगल सहित अन्य लोग मौजूद थे। 

कोलारस के कुण्डल वाले हनुमान मंदिर पर जारी है श्रीमद् भागवत कथा


शिवपुरी/कोलारस- जिले के कोलारस क्षेत्र में प्रसिद्ध श्री कुण्डल वाले हनुमान मंदिर पर मुख्य यजमान बालूराम कुशवाह परिवार द्वारा संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है। यह कथा 15 नवम्बर से शुरू होकर 22 नवम्बर तक चलेगी। कथा वाचक लक्ष्मीनारायण शर्मा शिवपुरी वाले की श्रीमुख वाणी से कथा का वाचन किा जा रहा है। 

कथा के चतृर्थ चरण में आज भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ। श्रीकृष्ण जन्म पर कथा में उपस्थित श्रद्धालुओं ने भगवान की आराधना की और एक अबोध बालक को भगवान श्रीकृष्ण का रूप प्रदान कर चहुंओर भ्रमण कराया गया जो साक्षात ईश्वरीय भक्ति नजर आ रही थी कथा पाण्डाल में मौजूद सभी लोगों ने भगवान श्रीकृष्ण के रूप में मौजूद अबोध बालक को श्रीकृष्ण स्वरूप समझकर ना केवल पैर छूए बल्कि आशीर्वाद ग्रहण करते हुए अपनी ओर से दान-दक्षिणा भी दान की। इस अवसर पर पाण्डाल में आने वाले श्रद्धालुओं को हर संभव सेवाऐं देने के लिए आयोजक परिवार के बनवारी लाल कुशवाह द्वारा सुव्यवस्थित तरीके से व्यवस्थाऐं की गई है। कथा आयोजक परिवार ने सभी धर्मप्रेमीजनों से आग्रह किया है कि वह कथा प्रांगण में पहुंचकर धर्मलाभ अर्जित करें।