छर्च लघु सिंचाई परियोजना लोकार्पित

शिवपुरी-जिले के पोहरी विकासखण्ड अतर्गत अनुसूचित जनजाति बहूल्य छर्च क्षेत्र में सिंचाई सुविधाओं के विस्तार हेतु गत दिवस मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान द्वारा 11 करोड़ 14 लाख रूपयें की लागत वाली छर्च लघु सिंचाई परियोजना का लोकपर्ण कियाा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा करैरा और पोहरी विधानसभा क्षेत्र में 52 करोड 16 लाख रूपयें की लागत के विभिन्न 44 निर्माण कार्यों का शिलान्यास, भूमिपूजन हुआ। लोकापर्ण कर विकास का मार्ग प्रशस्त किया। 

कलेक्टर आर.के.जैन से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री द्वारा करैरा और पोहरी विधानसभा क्षेत्र में विकास की नई इबारत लिखते हुए विभिन्न विभागों के कार्यों का भूमिपूजन, शिलान्यास एवं लोकापर्ण अंत्योदय मेला परिषद नरवर में किया गया। श्री जैन ने बताया कि लोक निर्माण विभाग शिवपुरी के द्वारा विधानसभा क्षेत्र पोहरी के ककरई से बेहरदा मार्ग लागत 574.99 लाख, गहलोनी से बेरजा मार्ग लागत 279.02 लाख, एम.पी.2 एबी रोड लागत 66.21 लाख, मोहना पोहरी मार्ग लागत 69.87 लाख, गोवर्धन ऊमरी मार्ग लागत 162.87 लाख, भौराने से पोहरी मार्ग 386.88 लाख , सांपरवाडा से दुल्हारा मार्ग 174.25 लाख, शिक्षा विभाग का मॉडल स्कूल भवन पोहरी लागत 297 लाख, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा का सैटलमेंट आवास सहरिया विकास ग्राम अहेरा और ग्राम वीलवरा लागत प्रत्येक 25 लाख, ग्रेवल रोड वमरा से वीलवरा खुर्द लागत 27.65 लाख, ग्रेवल रोड नानौरा से बटकाखेडी लागत 54.09 लाख, ग्रेवल रोड परासरी रोड से भावखेडी लागत 27.12 लाख, ग्रेवल रोड पोहरी मोहना रोड बूडाखेडा लागत 61.81 लाख, ग्रेवल रोड शिवपुरी श्योपुर रोड से कोल्हापुर लागत 35.53 लाख, ग्रेवल रोड शिवपुरी श्योपुर रोड से भानगढ़ 88.11 लाख, ग्रेवल रोड महादेवा रोड से मानपुर 39.01 लाख, ग्रेवल रोड गहलोनी रोड से पारा लागत 89.21 लाख, ग्रेवल रोड शिवपुरी श्योपुर रोड से कुढी लागत 85.05 लाख , ग्रेवल रोड झिरी परीक्षा रोड अतरौआ लागत 14.69 लाख, ग्रेवल रोड जाखनौद से अमरपुरा लागत 84.44 लाख। ये सभी मार्ग मुख्यमंत्री सडक योजना के अंतर्गत है। 

पोहरी विधानसभा क्षेत्र में ही ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के द्वारा जनपद पंचायत भवन विस्तार पोहरी स्टॉप लागत 10 लाख रूपयें, डेम सरकुला नाले पर दरगाह के पास लागत 40.59 लाख रूपयें, स्टॉप डेम निर्माण सरकुला नाले पर करवला के पास लागत 36.60 लाख रूपयें, अमरैया नाले पर स्टॉप डेम लागत 49.83 लाख, चैकडेम निर्माण पार्वती नदी पर ग्राम पचीपुरा में लागत 18.08 लाख, ग्राम सिहौर में हायर सेकेण्डरी भवन का निर्माण लागत 35 लाख और पोहरी विधानसभा क्षेत्र नरवर में अनुसूचित जाति बालक उत्कृष्ट छात्रावास का लोकापर्ण लागत 27 लाख रूपयें माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा किया गया।

इसी प्रकार करैरा विधानसभा क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग करैरा के द्वारा करैरा भितरवार से खडदेरा व्हाया ठाठी मार्ग लागत 447.22 लाख रूपयें,  म.प्र.म.क्षे.वि.क्रं. शिवपुरी का ग्राम मगरौनी नवीन 33/11 के भी विद्युत उपकेन्द्र लागत 83.32 लाख, आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा नरवर में बालक हॉस्टल का निर्माण लागत 27 लाख, नगरीय प्रशासन विभाग के द्वारा सामूदायिक भवन नरवर लागत 25 लाख, उत्कृष्ट सड़क निर्माण नरवर 49 लाख रूपयें , स्टेडियम निमार्ण नरवर 27 लाख, जिला शिक्षा केन्द्र द्वारा कन्या छात्रावास मगरौनी लागत 33 लाख, माध्यमिक विद्यालय भवन, मा.वि. लमकना, मा.वि.भवन मा.वि. वघारी, वनियानी, देहरटासानी प्रत्येक लागत 10 लाख रूपयें, मॉडल स्कूल भवन करैरा लागत 297 लाख, शासकीय हाई स्कूल कन्या भवन दिनारा लागत 56 लाख, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के द्वारा ग्रेवल सडक करैरा भितरवार रोड बिल्हारीखुर्द से बमरौली 107.32 लाख, ग्रामीण यांत्रिकी विभाग का सैटलमेंट आवास सहरिया विकास ग्राम खोडवावडी लागत 25 लाख का मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने लोकापर्ण अथवा भूमि पूजन किया।