शिवपुरी. शिवपुरी-कोटा फोरलाईन पर एक नए-नवेले बाईक चालक को बाईक चलाना महंगा पड़ गया। युवक जब अपनी बाईक से कोटा फोरलेन से शिवपुरी आ रहा था कि तभी बाईक अनियंत्रित हो गई और वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घायल युवक को उपचार के लिए प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। बताया गया है कि युवक अपनी नई बाईक जो उसे शादी में मिली थी को लेकर चला रहा था कि तभी बाईक अनियंत्रित हो गई और वह घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार अभी दो दिन पहले लखन पुत्र लल्लूराम उम्र 26 वर्ष निवासी खरई तेंदुआ को उसके छोटे भाई की शादी में मिली मोटरसाईकिल घातक साबित हुई। जहां शादी में मिली बाईक से जब लखन जब खरई तेंदुओं से शिवपुरी के लिए जा रहा था कि तभी कोटा हाईवे पर उसकी मोटरसाईकिल अनियंत्रित होकर डिवाईडर से टकरा गई। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। गंभीर रूप से घायल हो लखन को तुरंत उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने ग्वालियर रैफर कर दिया। बताया जाता है कि इस दुर्घटना में घायल लखन ग्वालियर में उपचार के दौरान जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है।
Social Plugin