शिक्षा विभाग के 411 शिक्षक एवं भृत्यों को वेतनवृद्धि

शिवपुरी। विभागीय पदोन्नत समिति की आयोजित की गई डी.पी.सी. में शिक्षा विभाग के 411 शिक्षक एवं भृत्य वरिष्ठ वेतनमान, क्रमोन्नत वेतनमान एवं समयमान वेतन हेतु पात्र पाए गए हैं। जिसकी जानकारी एज्यूकेशन पोर्टल पर अपलोड कर दी गई है। पात्र पाए गए शिक्षक व भृत्य अपने आदेश की प्रति इन्टरनेट से डाउनलोड कर, प्राप्त कर सकते हैं।
जिला शिक्षाधिकारी ने बताया कि 32 ऐसे सहायक शिक्षक जिनकी सेवाकाल 12 वर्ष पूर्ण हो गया है, उन्हें वरिष्ठ वेतनमान हेतु पात्र पाया गया है। 298 सहायक शिक्षक जिनकी 24 वर्ष की सेवा पूर्ण हो गई है, उन्हें क्रमोन्नत वेतनमान हेतु पात्र, 12 शिक्षक ऐसे हैं जिनकी 12 वर्ष की सेवा पूर्ण होने पर वरिष्ठ वेतनमान के लिए पात्र पाए गए हैं। इसी प्रकार माध्यमिक विद्यालय के 16 प्रधान अध्यापक जिन्होंने 12 वर्ष की सेवा पूर्ण कर ली है, उन्हैं क्रमोन्नत वेतनमान, 12 भृत्यों को 10 वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर प्रथम समयमान व वेतनमान और 20 वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले 41 भृत्यों को द्वित्तीय समयमान वेतन के लिए पात्र पाया गया है।

You Can copy past the URL

http://www.educationportal.mp.gov.in/Portal/Public/AllCirculars.aspx?wo=0&pd=0