शिवपुरी. ओम नम: शिवाय मिशन
द्वारा शिवपुरी में बारह ज्योर्तिलिंग मंदिरों को निर्माण हेप्पीडेज स्कूल
के सामने एबी रोड पर किया जा रहा है। ओम नम: शिवाय मिशन के अध्यक्ष दामोदर
राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम चरण में मंदिर का भव्य प्रवेश
द्वार का निर्माण बद्रीप्रसाद धाकड़ (प्रोपर्टी डीलर) द्वारा कराया जा रहा
है।
जिसका शिलान्यास ओम नम: शिवाय मिशन के
संरक्षक रामनारयण लहरी द्वारा आंमत्रित अतिथियों डॉ. रामकुमार शिवहरे,
रघुनंदन सिंह तौमर, धैर्यवर्धन शर्मा, कैलाश दुबे द्वारा दिनांक 30 मई को
प्रात: 8 बजे हेप्पीडेज स्कूल के सामने एबी रोड पर मुख्य अतिथियों के कर
कमलों से किया जायेगा। ओम नम: शिवाय मिशन ने इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक
लोगों को उपस्थित होने की अपील की है।
Social Plugin