गुरूकुल स्कूल ऑफ स्टडीज का दूसरा वार्षिक उत्सव

शिवपुरी. गुरूकुल स्कूल ऑफ स्टडीज का दूसरा वार्षिक उत्सव बड़े धूमधाम व सांस्कृति प्रस्तुतियों के साथ समपन्न हुआ इस अवसर पर छोटे बच्चो द्वारा डासं कि प्रस्तुती दी गई। इस वार्षिकोत्सव के मुख्य अतिथि आईपीएस अमित सिंह करैरा एस.डी.ओ.पी एवं करैरा एस.डी.एम. अनिल चांदेल,नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनीता देवी गुप्ता सी.एम.ओ प्रमोद भार्गव सहित पार्षदगण एवं नरवर थाना प्रभारी गुलबाग सिंह अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि की आसंदी से आईपीएस अमित सिंह ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी  बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए जिससे बुद्धि का भी विकास होता है।

आगे कहा कि आज नरवर के गुरूकुल स्कूल का दूसरा वार्षिक उत्सव उड़ान में आया और छोटे छोटे बच्चों द्वारा जो प्रस्तुती कि गई थी वह आज मुझे बहुत अच्छी लगी और मुझे इनका डांस देखकर मुझे बचपन याद आया। करैरा एसडीएम ने बच्चों के उज्जव भविष्य कि कामना कि नरवर में किया जायेगा समा कैंप का आयोजन गुरूकुल स्कूल आंफ स्टडी के प्राचार्य धीरज गुप्ता द्वारा बताया गया कि इस बार हम नरवर मे समर कैंप का आयोजन भी कर रहे है और जिसमें बच्चो के गुणवत्ता एवं विकास के लिये विशेष ख्याल रखा गया है।
 
 जिसमें बच्चो के लिये खास खास आर्ट डांस कम्प्यूटर म्यूजिक इंग्लिस, पर्सनलीटी डबलपेमेंन्ट  आदि इन पर ध्यान दिया जावेगा इस समर कैंप का नाम सरगम कैंप रखा गया है इस कैंप के लिये शिवपुरी जिले से विशेष शिक्षक बुलाए गए हैं।