घंटो लावारिस पड़ा रहा 100 करोड का एयरफोर्स का इंजन: ट्रक पलटा

शिवपुरी। सौ करोड की लागत से बना इंजन को एयरफोर्स का एक ट्रक ग्वालियर से मुंबई ले जा रहा था। यह ट्रक बदरवास थाने क्षेत्र में पलट गया। जब यह इंजन मुंबई समय पर नही पहुंचा तो इसकी खोजबीन शुरू की गई। जब यह ट्रक पलटा हुआ लाबारिस हालत में बदरवास पुलिस ने खोजा। 

जानकारी के अनुसार 19 जनवरी को सुबह एक ट्रक ग्वालियर एयरफोर्स से 100 करोड़ की लागत से बना इंजन लेकर शिवपुरी से होते हुए मुंबई जा रहा था। इसी दौरान रात के समय ट्रक बदरवास के ग्राम अटलपुर के अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गया। 

घटना के सूचना चालक ने न तो पुलिस को दी नही एयरफोर्स के अधिकारियों को। इसके बाद समय पर ट्रक मुंबई नही पहुंचा तो शुक्रवार को एयरफोर्स ऑफिसर ने उसकी जीआरपीएस सिस्टम से खोज की तो उसकी लोकेशन बदरवास थाने क्षेत्र में दिखी।

बदरवास थाने की पुलिस ने इस ट्रक की खोजबीन शुरू की तो यह ट्रक अटलपुर गांव के पास हाईवे पर सडक किनारे बने गढडे में पलटा दिखा। बदरवास पुलिस ने इस ट्रक की सुरक्षा के हिसाब से पुलिस बल तैनात कर दिया और ग्वालियर एयरफोर्स के अधिकारियों को इस ट्रक की सूचना दी है।