ये रही गूजर तालाब के अतिक्रमणकारियों की लिस्ट, टूटेंगे मकान, नोटिस जारी

शिवपुरी। गूजर तालाब में हुए अतिक्रमण का मुद्दा एक बार फिर से गहरा गया है। नगर पालिका ने तालाब किनारे बने लगभग आधा सैैकड़ा मकान मालिकों को नोटिस जारी किए हैं। खास बात यह है कि नोटिस प्राप्त भवन मालिकों को अतिक्रामक न मानते हुए नगर पालिका ने उनके भवन को गिरने की स्थिति में माना है और इससे जन-धन की हानि होने की आशंका व्यक्त की है। 

इस कृत्य को नगर पालिका अधिनियम की धारा 229 के तहत दण्डनीय अपराध मानते हुए 24 घंटे के ाीतर क्षतिग्रस्त भवन खाली करने के निर्देश दिए हैं। नोटिस जारी होने से गूजर तालाब क्षेत्र के मकान मालिकों में हडक़ंप की स्थिति निर्मित हो गई है। जिन्हें नोटिस जारी किए गए हैं उनमें से कई सेवानिवृत्त शासकीय कर्मचारी, नेता, व्यापारी और प्रभावशाली लोग हैं। 

जानकारी के अनुसार गूजर तालाब की भूमि में प्लॉट काटकर मकान आदि का निर्माण कर लिया गया है। जिसके चलते जल संरचना का क्षेत्र संकुचित हो गया है। बरसात में प्रकाश पैलेस सहित अनेक मकानों की नींव पानी में डूबी हुई है। इस हालात को देखते हुए यहां के अधिकांश निवासीगण तालाब का अस्तित्व समाप्त करने पर उतारू हैं। 

जिसके फलस्वरूप जलस्त्रोत का क्षेत्र धीरे-धीरे संकुचित होता जा रहा है और गूजर तालाब विलुप्ति की कगार पर पहुंचता जा रहा है।  नपा द्वारा जारी नोटिस में हवाला दिया गया है कि अतिवृष्टि के कारण तालाब का जल स्तर बढ़ जाने से आपकी नींव कमजोर हो सकती है और भवन में पानी भर सकता है। जिससे भवन क्षतिग्रस्त होकर गिरने की संभावना है। ऐसी स्थिति में 24 घंटे के अंदर आप अपना क्षतिग्रस्त भवन खाली कर दें। अन्यथा किसी भी प्रकार की जन धन की हानि के लिए आप स्वयं उत्तरदायी होंगे। 

इन्हें जारी हुए हैं नोटिस
मालती पत्नि राधेश्याम गुप्ता, प्रमिला पत्नि फूल सिंह लोधी, रमेशचन्द्र पुत्र भंवरलाल गुप्ता, कैलाश, ओमप्रकाश पुत्र देवी प्रसाद सक्सेना, विपनेश पुत्र केशवचन्द्र सक्सेना, महावीर प्रसाद पुत्र शंकर सिंह भदौरिया, लाखन पुत्र रामसिंह पवैया, विमला पत्नि हजारीलाल सोनी, लालजीराम-सत्यनारायण पुत्र कपूरचंद, अशोक पुत्र विष्णु प्रसाद भार्गव, अतर सिंह पुत्र कुंअरराज लोधी, सीताराम पुत्र भगवानदास लोधी, बाबूलाल लोधी, मनमोहन पुत्र जगमोहनलाल, फूलचंद पुत्र प्यारेलाल, राममूर्ति बाई पत्नि देवकीनंदन नामदेव, महावीर प्रसाद पुत्र बाबूलाल जैन, निर्मल सिंह पुत्र हजारा सिंह जट, कैलाश शर्मा, सरला मित्तल पत्नि किशनचंद मित्तल, रामहेत सिंह-प्रेम सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह चंदेल, विष्णु कुमार पुत्र संगावकर पुत्र वासूदेव, तुलसीराम पुत्र नाहर सिंह, शीला पत्नि महेश कुमार रावत, बलदा अमल पत्नि बाबूराम, अजय कुमार पुत्र मूलचंद राय, माधुरी पत्नि मधू कुलकणी, पदमाकर पुत्र गणेश खंड़ालकर, काशीराम पुत्र अमरचंद शर्मा, गजानंद पुत्र शिवचरण नरवरिया, प्रियाशरण पुत्र जयनारायण श्रीवास्तव, ब्रजभूषण पुत्र शंकरदयाल श्रीवास्तव, जमुनादेवी पत्नि अमलचंद शर्मा, सरदन सिंह, विजय कुमारी पत्नि हरीनारायण वैश्य, संतोष कुमार पुत्र जगदीश प्रसाद, मुन्नी पत्नि ताराचंद जैन, सुशील कुमार पुत्र दीनदयाल श्रीवास्तव, सुरेन्द्र सिंह पुत्र पर्वत सिंह लोधी, संतोष कुमार पुत्र पंचूराम सोनी, जगदीश प्रसाद पुत्र नारायण प्रसाद श्रीवास्तव, रामकली बाई पत्नि पदम सिंह गुर्जर, पहलबान सिंह पुत्र गजानंद प्रसाद लोधी, अंजू पत्नि अशोक कुमार विजयवर्गीय, अशोक कुमार पुत्र कल्याण प्रसाद गुप्ता, सतीश कुमार जैन पुत्र चन्द्रप्रकाश जैन आदि को मकान खाली करने के नोटिस जारी किए गए हैं।