गांव जा रहे युवक से बदमाशों ने बाईक और मोबाईल लूटा

शिवपुरी।  बदरवास थाना क्षेत्र के रेलवे लाईन के पास तीन अज्ञात बदमाशों के विरूद्ध लूटपाट का मामला बदरवास पुलिस और रेलवे पुलिस के बीच सीमा विवाद के चलते दो दिन बाद दर्ज हो सका। बदमाशों ने युवक गिर्राज की मोटरसाइकिल व मोबाईल लूट लिया था।

लेकिन रेलवे थाने में जब वह रिपोर्ट लिखाने गया तो उसे बदरवास थाने भेज दिया गया और बदरवास पुलिस ने रेलवे का क्षेत्राधिकार बताते हुए मामला दर्ज करने से इन्कार कर दिया। बाद में दवाब के फल स्वरूप बदरवास पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के विरूद्ध घटना के दो दिन बाद कल भादवि की धारा 392 सहित 11/13 डकैती अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार 23 नव बर की दोपहर तीन बजे रेलवे कॉलोनी बदरवास का रहने वाला गिर्राज पुत्र रामस्वरूप धाकड़, दीनू के साथ अपनी बाईक क्रमांक एमपी 33 एमजी 3796 से ग्राम उमरी जा रहा था तभी रेलवे लाईन के नीचे बैठे तीन अज्ञात बदमाशों ने उसे रोक लिया और उसकी गाड़ी की चाबी छीन ली। 

इसके बाद बदमाशों ने उसकी जेब की तलाशी ली जिसमें उन्हें एक मोबाईल मिला। इसके बाद बदमाश मोबाईल और बाईक लेकर भाग गए।