माता के दर्शन कर लौट रहे दो युवकों की दर्दनाक मौत, दर्जनों घायल

शिवपुरी। शहर से निकलकर मॉं करौली के दर्शन को गए एक परिवार की उस समय दर्दनाक मौत हो गई जब वह माता के दर्शन कर अपने गृहनगर शिवपुरी की ओर लौट रहे थे।

जानकारी के अनुसार सोमवार तड़के लगभग 5 बजे घाटी गांव थाना क्षेत्र में एबी रोड पर तूफान क्लूजर और ट्रक के बीच हुई हृदय विदारक दुर्घटना में वाहन में सवार शिवपुरी के दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि 10 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। 

घायलों में मृतकों की पत्नी और बच्चे सहित अन्य लोग शामिल हैं। दुर्घटना में मनियर में ज्ञानप्रभात स्कूल के संचालक अशोक अवस्थी पुत्र पुरुषोत्तमकांत अवस्थी और भारत गैस एजेंसी शिवपुरी में सेवारत कमल रघुवंशी पुत्र एएस रघुवंशी निवासी कोठी नंबर 28 के पास फतेहपुर शामिल हैं। 

जबकि घायलों में मृतक अशोक अवस्थी की पत्नी कल्पना अवस्थी, पुत्र मृदुल अवस्थी, पुत्री बुलबुल अवस्थी तथा मृतक कमल रघुवंशी की पत्नी शशि रघुवंशी के अलावा स्कूल स्टाफ की शिक्षिका सोनिया सेन, आस्था नामदेव, प्रियंका, ज्योति, पप्पू और रिंकू शामिल हैं। 

सोमवार सुबह अशोक अवस्थी अपने परिवार, स्कूल शिक्षिकाओं तथा मित्र कमल रघुवंशी के परिवार सहित अपनी तूफान क्लूजर गाड़ी क्रमांक एमपी 33, 0938 में सवार होकर करौली माता के दर्शन के लिए गये, दर्शन कर वह जब लौट रहे थे तो आज सुबह लगभग 5 बजे उनकी गाड़ी में शिवपुरी की ओर से आ रहे ट्रक क्रमांक एचआर 73, 6245 के चालक ने जोरदार टक्कर मार दी। 

टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि तूफान क्लूजर गाड़ी के  चिथड़े उड़ गये और अशोक अवस्थी उम्र 30 वर्ष तथा कमल रघुवंशी उम्र 30 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में ट्रक चालक के विरूद्ध भादवि की धारा 304ए का मामला कायम कर जांच शुरू कर दी है।