सीएमएचओ द्वारा जिले में किया गया औचक निरीक्षण

शिवपुरी- वर्षा ऋतु में मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु प्रतिदिन जिले एवं समस्त विकासखण्डों में चिकित्सकों के नेतृत्व में स्वास्थ्य दलों द्वारा क्षेत्रों का भ्रमण किया गया।
गत दिवस पोहरी विकासखण्ड के ग्राम पारा, गजेट, टुकी, महलौनी, बघेड एवं जीगनी में रास्ता बंद होने पर 5 सदस्यीय दल को ट्रेक्टर से सेसईपुरा होते हुये तथा दो सदस्यीय दल को छर्च होते हुये उक्त ग्रामों में स्वास्थ्य दल ने भ्रमण कर स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। ग्राम टुकी में 12 एवं गाजेट में 23 आरडीके से परीक्षण किये गये, जिसमें सभी नकारात्मक पाई गई। ग्रामों में स्वास्थ्य दल नियुक्त किया गया एवं ग्रामों में रैपिड फीवर सर्वे कराया जाकर 97 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक उपचार दिया गया। मलेरिया टीम द्वारा 35 रैपिड डायग्नोस्टिक किट द्वारा परीक्षण किये गये जिसमें सभी नकारात्मक पाई गई।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि मलेरिया दल द्वारा अभी तक 134 स्लाईड बनाई जा चुकी है। ग्राम में स्थिति नियंत्रण में है। मेरे द्वारा पोहरी के छर्च क्षेत्र के समस्त ग्रामों में रैपिड फीवर सर्वे एवं स्वास्थ्य दल तथा मलेरिया टीम को ग्राम में ही माईक्रोस्कोप के साथ तैनाती के निर्देश दिए गये ताकि वहीं पर स्लाईड का परीक्षण किया जा सकें। साथ ही सभी आवश्यक प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई। दो अगस्त 2013 को मेरे द्वारा ग्राम सतनवाड़ा के ग्राम छार का भ्रमण किया गया, जिसमें डॉ. दिनेश अग्रवाल बीएमओ के नेतृत्व में स्वास्थ्य दल ग्राम छार में तैनात पाया गया। 

जिसमें सामान्य मौसमी बीमारियों के 30 मरीजों का परीक्षण एवं उपचार किया गया। इसी प्रकार विकासखण्ड करैरा में डॉ. सुनील जैन के नेतृत्व में स्वास्थ्य दल द्वारा ग्राम पाटेबाई एवं डॉ. अजेन्द्र गुप्ता के नेतृत्व आदिवासीपुरा का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान सामान्य मौसमी बीमारियों के 71 मरीज पाये गये जिनका मौके पर ही परीक्षण कर उपचार किया गया।

उन्होनें बताया कि विकासखण्ड कोलारस के लुकवासा में मण्डी के पीछे सहराना में कॉ बेट टीम द्वारा भ्रमण किया गया। जिसमें सामान्य मौसमी बीमारियों के 65 मरीज पाये गये जिनका स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार प्रदान किया गया। विकासखण्ड बदरवास में बीएमओ डॉ.आर.आर.माथुर के नेतृत्व में स्वास्थ्य दल द्वारा ग्राम टीला, सुनाज, गोरा, करमई एवं कमलपुर का भ्रमण किया गया। जिसमें मौसमी बीमारियों के 110 मरीज पाये गये जिनका स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार किया गया। इसी प्रकार विकासखण्ड नरवर के ग्राम जरावनी, हतेडा एवं मिहावरा में एम.ओ. डॉ. मुकेश गुर्जर के नेतृत्व में स्वास्थ्य दल द्वारा परीक्षण कर उपचार प्रदान किया गया। विकासखण्ड खनियांधाना के ग्राम खिरिया में बीएमओ डॉ.जे.पी.करौठिया दल के साथ भ्रमण में मौसमी बीमारियों के 86 मरीजों का मौके पर ही उपचार किया गया।

भ्रमण के दौरान पाये गये सभी मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक उपचार किया गया। ग्रामीणों को स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान की गई एवं सभी को क्लोरीन गोली का वितरण करने के साथ-साथ इनके उपयोग के बारे में समझाया गया। साथ ही अपने आसपास के पानी के भराव न होने देने की सलाह भी दी गई। ग्राम अरोग्य केन्दों को चैक किया गया। डिपो होल्डर पर उपलब्ध दवाईयों की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित की गई एवं जलशुद्धिकरण कराया गया। बुखार के मरीजों की स्लाईड बनाई गई एवं आवश्यक उपचार दिया गया। उक्त सभी ग्रामों में स्थिति सामान्य एवं नियंत्रण में पाई गई तथा स्वास्थ्य दलों को क्षेत्रों में भ्रमण सतत् जारी रखने के निर्देश दिए गए।