विभिन्न समस्याओं को लेकर शहर कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

शिवपुरी-शहर की समस्याओं को लेकर शहर काग्रेंस ने काग्रेंस पार्षदों के साथ ज्ञापन अपर कलेक्टर डी. के जैन को सौपा। ज्ञापन में शहर काग्रेंस ने उल्लेख किया है कि प्रशासन द्वारा काफी लम्बे समय से मांग करने के वाद बी.पी.एल. के राशन कार्ड बनाने के लिये लोक सेवा केन्द्रों पर आवेदन लिये जा रहे है, किन्तु उन आवेदनो को लेने के उपरांत किसी भी प्रकार की रसीद आवेदकों को नहीं दी जा रही है नाही कोई समय सीमा का निर्धारण किया गया है।

आवेदक को बी.पी.एल. का राशन कार्ड बनकर मिल जाएगा। लोक सेवा केन्द्र पर ली जाने वाली राशि की भी रसीद आवेदक को नही दी जा रही है ऐसी स्थिति में आवेदन कर्ता लगातार-बारबार लोक सेवा केन्द्र पर चक्कर लगाने में अपना अमूल्य समय एवं धन की वर्वादी कर रहा है।

इस वावत आवेदक के हित में होगा कि उनका आवेदन लेकर उनकों आवेदन की रसीद दी जाये तथा संबंधित वार्ड पार्षद को साथ में लेकर आवेदन की समय सीमा में जांच की जाकर उनका राशन कार्ड बनाया जाये। तथा शहर नवीन अस्पताल एवं ट्रैफिक व्यवस्था एवं गैस कनेक्शन सहित अन्य समस्याओं से अवगत कराते हुए उनसे निकाराकरने की मांग की है। 

ज्ञापन सोपने वालो में शहर काग्रेंस अध्यक्ष राकेश जैन अमोल, रामसिंह यादव नेता प्रतिपक्ष, अन्नी शर्मा सांसद प्रतिनिधि, पार्षद वीरेन्द्र शिवहरे, नीलू शुक्ला, रेणू जैन, वंदना शिवहरे, अरूण प्रताप सिंह चौहान, आजाद पठान, प्रदीप षर्मा, मुन्नालाल कुषवाह, इव्राहिम खान, अजय रूहाणी, मदन देशवारी, मोहम्मद हसन, भददन, वृजेश जैन, मीना सुधीर आर्य, रघुवीर कुशवाह रमन अग्रवाल,मति यशोधा शर्मा, ब्रजमोहन फौजी, आर. के. सोलंकी, सोनू गुप्ता, सहित कांग्रेसी उपस्थित थे।