हिन्दु ही सर्वधर्म समभाव को स्वीकार कर सकता है: राजेश तिवारी

शिवपुरी। विहिप के जिला सम्मेलन को मुख्य वक्ता के रूप में राजेश तिवारी ने कहा कि हिन्दु ही सर्वधर्म समभाव को स्वीकार सकता है, वह अपने पराये का भेद करते हुए धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो, प्राणियों में सद्भावना हो, विश्व का कल्याण हो जैसी कामना कर सकता है।

हिन्दू यह जानता है कि जीवन में धर्म, अर्थ, काम, मोक्ष, इनका यथायोग्य अर्जन करके ही इस जीवन को धन्य किया जा सकता है। मनुष्य के जीवन में धर्म सर्वाधिक महत्वपूर्ण स्थान रखता है इसलिये विश्व हिन्दू परिषद का घोष वाक्य धर्मो, रक्षित, रक्षित: है। इसके अनुसार यदि हम धर्म की रक्षा करेंगे तो अन्ततोगत्वा धर्म हमारी रक्षा करेगा ही। तत्पश्चात 30 दिसम्बर रविवार को सिद्धेश्वर धर्मशाला में विहिप के हित चिंतक सम्मेलन का शुभारंभ किया। 

बहिन अर्चना ने हितचिंत कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी सुदृढ़ राष्ट्र के निर्माण में नारी जाति का सुशिक्षित होना आवश्यक है। हमारे समाज में अज्ञानतावश अपत्रिता को छुआछूत मान लिया है जो कि अलग-अलग हैं, क्योंकि अपत्रि स्नान, ध्यान करके पवित्र हो जाता है। इस प्रकार हमारी माँ झाडू लगाती है यदि हम अबोध हैं तो हमारा मलमूत्र भी वही साफ करती है लेकिन स्नान कर लेने के बाद हम उसे अपवित्र नहीं मानते हिन्दुओं द्वारा अपनाये गये परिवार नियोजन कार्यक्रम के फलस्वरूप उत्पन्न हुए जनसंख्या असंतुलन अनुपात की ओर ध्यान दिलाते हुए प्रांत सह संयोजक जितेन्द्र सिंह चौहान ने भी आजादी के समय हिन्दु धर्मावलम्बियों की जो जनसंख्या थी उसमें तीन गुना वृद्धि दर दर्ज हुई है। जबकि इसके विपरीत मुसलमानों ने परिवार नियोजन को न अपनाकर सात गुना जनसंख्या वृद्धि दर हांसिल की है। 

यदि जनसंख्या वृद्धि दर इसी अनुपात में जारी रही तो आने वाले वर्षो में हिन्दू अपने ही देश में अल्पसंख्यक हो जायेंगे और इसके दूरगामी परिणाम हमें भोगने पडेंगे। उपस्थित बजरंगियों को संबोधित करते हुए श्री चौहान ने कहा कि सेवा, सुरक्षा, संस्कार यह तीन शब्द हम बजरंगियों के कार्य का आधार हैं। किसी भी राष्ट्र की मजबूती के लिए युवाओं को स्वस्थ, बलशाली व संस्कारवान होना अति आवश्यक है। कार्यक्रम में राम रक्षा यज्ञ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का स्वागत भाषण जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष रामसिंह यादव द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन जिला मंत्री राजेश पाराशर द्वारा किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करने बालों में जिलाध्यक्ष जगदीश बग्गा एवं विभाग संगठन मंत्री महिपाल सिंह भदौरिया भी शामिल थे। हित चिंतक सम्मेलन में दिलीप मिश्रा, संजय शर्मा, रामचंद्र प्रजापति, राजेन्द्र प्रजापति, शिवशंकर शर्मा, पवन शर्मा, आकाश शर्मा, आकाश थापक, पवन शर्मा, आनन्द मिश्रा, नगर सुरक्षा प्रमुख कुक्कू कबीर, नीतेश भार्गव, दीपेश अवस्थी, एवं अनेक हिन्दु हित चिंतक शामिल हुए।