रोजगार सहायकों की भर्ती में भ्रष्टाचार को लेकर युवक कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

शिवपुरी- जिले भर में ग्राम रोजगार सहायकों के नाम पर हो रहे भ्रष्टाचार/अनियमितताओं को लेकर युवक कांग्रेस शिवपुरी विधानसभा के अध्यक्ष जीतू रघुवंशी के नेतृत्व में आज जिलाधीश के नाम ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें कई गंभीर अनियमितताओ पर अंकुश लगे और रोजगार सहायकों की अंतिम सूची शीघ्र जारी की जाए। ऐसी मांग की गई। इस अवसर पर अन्य युवक कांग्रेस कार्यकर्तागण मौजूद रहे जिन्होंने ज्ञापन  सौंपकर शीघ्र इस ओर कार्यवाही गुहार लगाई। 

ज्ञापन में अपनी समस्याऐं व भ्रष्टाचार संबंधी जानकारी देते हुए युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष शिवपुरी जीतू रघुवंशी ने बताया कि केन्द्र सरकार की महत्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत में ग्राम रोजगार सहायक भर्ती करने हेतु निर्देश जारी किये गए, जिसके तहत जिले में ग्राम रोजगार सहायकों के आवेदन मांगे और जनपद द्वारा ग्राम पंचायत वार मैरिट सूची जारी की गई लेकिन इस जारी सूची में काफी अनियमितताऐं एवं भ्रष्टाचार उजागर हुआ है जो जनचर्चाओं में होकर प्रमाणित भी है। 

जीतू रघुवंशी ने आरोप लगाया कि जनपद द्वारा जारी सूची में जनपद कर्मचारियों द्वारा सांठ-गांठ कर भ्रष्टाचार के बल पर फर्जी मेट के प्रमाण पत्र लगाए गए, कहीं-कहीं अंक सूचियों में अधिक नंबर दिए गए, तो कहीं-कहीं मतदाता सूची में दोहरे नाम होने के नाम पर वसूली कर अपनी मर्जी के निवासी माना गया, कई जगह जनपद में बी.कॉम की इंटरनेट अंकसूची को मान्य किया गया और जहां भेंट पूजा नहीं हुई वहां अमान्य की गई। युवक कांग्रेस ने ज्ञापन में बताया कि जनपद द्वारा प्रकाशित सूची के खिलाफ संबंधित आवेदकों द्वारा जिला अपील आपत्ति सुनवाई कमेटी में अपील की गई, 

जहां दो माह से सुनवाई तक नहीं हुई यही कारण रहा कि जिला कमेटी भी जनपद व सत्ता के दबाब में रहकर सूची जारी करने में असमर्थ है और जनपदों द्वारा जिला कमेटी के निर्णय अनुसार पुन: वसूली की जा रही है जबकि शासन के स्पष्ट आदेश थे कि जिला अपील कमेटी चार दिवस के अंदर अंतिम सूची जारी करे लेकिन भ्रष्टाचार के दबाब के कारण अभी तक अंतिम सूची जारी नहीं की गई। जिले के बेरोजगार आवेदकों की शीघ्र सुनवाई हेतु सूची जारी की जावे यह मांग युवक कांग्रेस ने की। मांग कर ज्ञापन सौंपनें वालों में इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष योगेन्द्र रघुवंशी (बंटी भैया),इरशाद पठान लोकसभा महासचिव, सोनू राजावत विधानसभा डेलीगेट, अनिल रघुवंशी, अंकित रघुवंशी, राहुल रघुवंशी, शुभम गर्ग, गौरव जैन, संतोष शर्मा, रिंकू बाथम, आशीष दीवान, राजू प्रजापति, आबिद खान, पिंकी दांगी, बृजेश रघुवंशी, मुन्ना गोस्वामी, मोन्टी याज्ञनिक, मोन्टी याज्ञनिक, गिर्राज शर्मा, ओम जाटव, नरेश बर्मन, योगेन्द्र राजपूत आदि शामिल है।