सिंधिया का सीएम अभियान: दर दर भटक रहे कांग्रेसी

शिवपुरी. जिला कांग्रेस कमेटी शिवपुरी के अध्यक्ष रामसिंह यादव और पूर्व विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी के नेतृत्व में शिवपुरी शहर में कांग्रेस की जन-जागरण यात्रा के तीसरे दिन आज वार्ड क्रमांक 14,17,18 और 12 में भ्रमण किया गया और केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा कराये गए विकास कार्यो से संबंधित हेण्ड बिल, पेम्पलेट वितरण कर वार्ड वासियों से हस्ताक्षर कराये गए।


जन जागरण यात्रा का  विश्राम वीर सवारकर पार्क में किया गया। विश्राम उपरांत वार्ड क्रमांक 15-16 में भ्रमण किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार 26 मई को समस्त कांग्रेस सिंधिया जनसंपर्क कार्यालय से एकत्रित होकर वार्ड क्रमांक 14 के महाराणा प्रतापकॉलोनी, महल के पीछे कृष्णपुरम, फतेहपुर रोड़ होते हुए वार्ड 17 राघवेन्द्र नगर तुलसी नगर, झांसी रोड़ होते हुए वार्ड 18 में लोहारपुरा सावरकर कॉलोनी में जनजागरण करते हुए वीर सवारकर पार्क में विश्राम किया। कांग्रेस की जन जागरण यात्रा का अफसर खां टेण्ट वाले रामसिंह यादव, राजेश रघुवंशी, नन्दु नामदेव, सांसद प्रतिनिधि अन्नी शर्मा, भूमि विकास बैक अध्यक्ष बैजनाथ सिंह यादव, रामकुमार शर्मा, राजेन्द्र पिपलौदा एवं रमेश रावत ने जनजागरण यात्रा का भव्य स्वागत किया गया।

यात्रा के संयोजक वीरेन्द्र रघुवंशी एवं जिलाध्यक्ष रामसिंह यादव ने बताया कि भाजपा के राज में आगे भ्रष्टाचार है और विकास में सबसे पीछे, भाजपा सरकार द्वारा कोरी बातें कोरी बकवास न कोई निर्माण न कोई विकास न ही बिजली न ही पानी चारों तरफ है भ्रष्टाचार नेता द्वय ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री सिंधिया द्वारा जिले में अरबों रूपए के विकास कार्य लाये है लेकिन प्रशासन की उदासीनता से मड़ीखेड़ा पेयजल योजना, सीवरलाईन, 300 बिस्तरों का अस्पताल, नरेगा, सर्व शिक्षा अभियान, मध्यान्ह भोजन, विद्युती करण योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन, सार्वजनिक वितरण प्रणाली जैसी मई महत्वपूर्ण योजनायें लंम्बित है इन्हीं सब योजनाओं को पूर्ण करने हेतु जनजागरण यात्रा एवं हस्ताक्षर अभियान नगर के प्रत्येक वार्ड में चलाया जा रहा है। 

कांग्रेस की जनजागरण यात्रा में जिलाध्यक्ष रामसिंह यादव, पूर्व विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी, बैजनासिंह यादव, केशव सिंह तोमर, रामकुमार शर्मा, हरवीर सिंह रघुवंशी, हरिवल्लभ शुक्ला, भरत रावत, अन्नी शर्मा, राजेन्द्र शिवहरे , अजय गुप्ता, मुकेश जैन, रमेश रावत, राजेश रघुवंशी, राजेश यादव, जीतू रघुवंशी, एलएल दीक्षित, महेश श्रीवास्तव, प्रहलाद यादव, वासिद अली, जसराम धाकड़, बृजमोहन फौजी, डॉ. श्रीराम यादव, विनय ओझा सहित सैकड़ों कांग्रेसजन म.प्र. सरकार की विफलताओं पर घर-घर में दस्तक दे रहे हैं और सभी नागरिकजनों से आग्रह कर रहे हैं कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार को उखाड़ फैंकना कर कांग्रेस को सहयोग करें।

27 मई को कांग्रेस की जनजागरण यात्रा वार्ड क्रमांक 1 से प्रारंभ होकर वार्ड क्रमांक 37 व 39 में होते हुए वार्ड क्रमांक 2,3,4,5 में भ्रमण किया। समस्त कांग्रेसजन जनजागरण यात्रा में उपस्थित होकर यात्रा को सफल बनाने में जुटे हुए है।