शिवपुरी। भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के आदेशानुसार अभिनव सक्सेना भारतीय सूचना सेवा अधिकारी भारत सरकार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्य प्रदेश भोपाल के राज्य स्तरीय कार्यालय में सेवाएं देने के लिए लोकसभा चुनाव 2019 की एम सी एम सी समिति, स्वीप कोर समिति, स्टीयरिंग समिति, सोशल मीडिया आउटरीच, निर्वाचन संबंधी चुनाव प्रबंधन एवं अन्य कार्यों के लिए भोपाल भेजा है ।
अभिनव सक्सेना आई. आई. एस. अधिकारी के सहयोग के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा जन सम्पर्क अधिकारी भोपाल को लाइजनिंग अधिकारी और अधीक्षक भू अभिलेख को समन्वय अधिकारी का दायित्व सौंपा है ।
अभिनव सक्सेना निर्वाचन संबंधी विभिन्न कार्यों को संपादित करते हुए अपनी जॉब ट्रेनिंग में चुनाव प्रबंधन के विभिन्न आयामों को समझेंगे । भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के आदेशानुसार भारतीय सूचना सेवा अधिकारी अभिनव सक्सेना और नवीन श्रीजीत 8 अप्रैल से भोपाल के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्य प्रदेश श्री वी एल कांताराव के कार्यालय में उनके निर्देशानुसार अपनी सेवाएं देंगे।
Social Plugin