शिवपुरी। खबर जिले के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के डिग्री पुल के पास हाईवे से आ रही है। जहां बीते रोज एक ट्रक ने साईकिल से आ रहे एक 45 वर्षीय अधेड को उडा दिया। जिससे युवक ट्रक के टायर के नीचे आ गया और युवक की दर्दनाक मौत हो गई। इस मामले की शिकायत म्रतक के परिजनों ने सुभाषपुरा थाने में की। जहां पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार लक्ष्मीनारायण पुत्र सोनेराम परिहार उम्र 45 साल निवासी टीकला थाना मोहना अपनी साईकिल से अपने गांव टीकला जा रहा था। तभी पीछे से आ रहे ट्रक क्रमांक 38 क्यू 6017 के चालक ने तेजी और लापरवाही से ट्रक चलाते हुए साईकिल सबार में पीछे से टक्कर मार दी। इस घटना में ट्रक चालक की मौेके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने म्रतक के मनोज परिहार की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारा 304 ए तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
Social Plugin