शिवपुरी। जिले के कोलारस विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी जसबंत जाटव ने लंबी उछाल लगाते हुए अच्छी बढत हासिल की है। दसबें राउण्ड में कांग्रेस के प्रत्याशी ने 30339 मत प्राप्त हुए है। भाजपा के प्रत्याशी ने हल्की सी बढत लेते हुए दूसरे नंबर पर आकर 21931 मत हासिल किए है। वही बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी प्रागीलाल जाटव तीसरे नंबर पर रहते हुए 20440 मत हासिल किए है।
Social Plugin