
जानकारी के अनुसार फरियादी वार्ड वाय रवि जाटव ने बताया कि बीते रोज भगवान सिंह पुत्र वृखभान लोधी निवासी मानपुर अपने ही गांव में सुबह खुले में शौच करने के लिए गया था तभी झांडिय़ों में किसी जहरीले सर्र्प ने डंस लिया जिससे उसकी हालत बिगड़ गर्ई राहगीरों की सहायता से अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई।