डीपीसी ने किया औचक निरीक्षण 12 में से 8 शिक्षक अनुपस्थित

शिवपुरी। जिला परियोजना समन्वयक शिरोमणि दुबे ने शिवपुरी में प्रवेशोत्सव की हकीकत जानने के लिए फतेहपुर माध्यमिक विधालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय के 12 शिक्षकों में से 8 अनुपस्थित मिले। जबकि विद्यालय की छात्र संख्या भी मात्र 20 प्रतिशत विधार्थी भी मौजूद मिले। विद्यालय में साफ-सफाई का भी पूरी तरह अभाव देखा गया। जिस पर डीपीसी ने कड़ा आरोप धारण किया और कहा कि अनुपस्थित शिक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। 

डीपीसी शिरोमणि दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि विधालय खुलने का समय सुबह 11 बजे से है लेकिन जब मैं 11:10 बजे मैं फतेहपुर माध्यमिक विद्यालय पहुंचा तो 12 शिक्षकों में से 4 शिक्षक ही उपस्थित थे और 8 शिक्षक अनुपस्थित थे जिनमें सहायक अध्यापक श्रीमति कुसुम गौड़, अशोक चौधरी, सहायक अध्यापक गुडड़ी शर्मा, अनीता चौरसिया, बरखा  त्रिपाठी, रूकमणी शर्मा शामिल हैं। जबकि विद्यालय में दर्ज 243 में से कुल 48 बच्चे ही उपस्थित थे। न ही विद्यालय प्रांगण में साफ सफाई थी और न ऐसा प्रतीत हो रहा था कि यहां पर प्रवेशोत्सव मनाया जा रहा हो।