दहेज न देने के चलते गटका था कल्पना ने जहर, सपरिवार मामला दर्ज

करैरा। जिले के करैरा अनुविभाग के ग्राम सिल्लारपुर में 7 मई को अपने ही घर में एक नव विवाहिता ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था। इस जहरीले पदार्थ के सेवन के बाद महिला की तबीयत बिगडने पर परिजन महिला को लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे थे। जहां महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया था।

इस मामले की जांच एसडीओपी करैरा कर रहे थे। मामले की जांच में एसडीओपी आईपीएस अनुराग सुजानिया ने बताया है कि कल्पना की शादी 3 वर्ष पहले सिल्लारपुर निवासी अंगद लोधी के साथ परिजनों ने बड़ी धूमधाम से की। शादी के बाद कुछ दिन तक तो सब ठीक चला परंतु पिछले छ: माह से महिला का पति अंगद, सास गुड्डी बाई और ननद रामकुमारी लोधी कल्पना को दहेज के लिए प्रताणित करने लगे। 

इस प्रताणना से तंग आकर कल्पना ने अपने ही घर में रखे जहरीले पदार्थ का सेबन कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने जांच के उपरांत उक्त मामले में तीनों आरोपीयों पर धारा 304बी, 498ए, 34 ताहि सहित दहेज प्रताणना की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!