नेहा मारव्या के चाचाजी का निधन: विरोध प्रदर्शन स्थगित

शिवपुरी। आज संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ के बैनर तले सीईओ नेहा मारव्या के द्वारा कर्मचारियों के साथ की जा रही अभद्रता खिलाफ आज केबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया एवं कलेक्टर शिवपुरी को दिये जाने वाला ज्ञापन स्थगित कर दिया गया है। 

महासंघ के अध्यक्ष उमेश शर्मा द्वारा बताया गया है कि आज सुबह खबर मिली की सीईओ नेहा मारव्या के चाचाजी के निधन का समाचार मिला। जिसके कारण तत्काल आनन-फानन में संविदा महासंघ की बैठक अध्यक्ष उमेश शर्मा के निवास पर आयोजित की गई। जिसमें कार्यकारिणी के पदाधिकारी अमित श्रीवास्तव, विकास गोयल, प्रेम चौधरी आदि उपस्थित थे। 

सभी पदाधिकारियों के द्वारा मानवीय आधार पर संवेदनशीलता का परिचय देते हुए ज्ञापन देने का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। सभी के द्वारा एकमत से कहा गया कि एक आईएएस अधिकारी संवेदनशील नहीं है परंतु हम अपनी संवेदनशीलता क्यों  छोड़े ? इसके उपरांत संविदा महासंघ द्वारा कार्यालय जिला पंचायत में संवेदनशीलता का परिचय देते हुए प्रात: 11: 00 बजे शोक सभा का आयोजन किया गया और 2 मिनिट का मौनधारण किया गया। इस अवसर पर स पूर्ण जिला पंचायत के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!