शिवपुरी। आज जनसुनबाई में एक आवेदन आया कि सहाब सचिव हमें धमकाती है कि सीएम मेरे रिस्तेदार है कोई मेरा कुछ नही बिगाड सकता। यह आरोप आज जनसुनवाई में रातिकिरार की जनता ने लगाया है।
ग्रामीणों का आरोप है कि रातिकरार पचांयत सचिव सगुन धाकड़ सरेआम सरकार की महत्वाकांछी योजनाओं के एवज में रूपयो की मांग करती है।
आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने कहा कि यह पंचापत सचिव सगुन धाकड़ वृद्वा पेशन योजना के एवज में दो दो हजार रूपये रिस्वत के तौर पर मांगती है हम इसकी शिकायत करते है तो कोई कार्यवाही नही होती उल्टा सगुन धाकड़ कहती है कि सीएम मेरे रिश्तेदार में मेरा कोई कुछ नही बिगाड़ सकता।