छोटा सिलेंडर फटा, मां-बेटा घायल, हालत नाजुक

शिवपुरी। मायापुर थाना क्षेंत्र के ग्राम अकाझिरी कस्बे के गुरूकुदवाया में आज सुबह अचानक से आग की चपेट में घर में रखा एक छोटा सिलेंडर आ गया। सिलेंडर में इतनी तेज आग लगी कि वह कुछ देर बाद तेज आवाज के साथ फट गया और उसके दो टुकड़े हो गए।

इस आगजनी की घटना में रसोईघर में मौजूद दोनो मां-बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हे इलाज के लिए पहले तो जिला अस्पताल लाया गया जहां से दोनो को ग्वालियर रैफर किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

गुरूकुदवाया निवासी मुन्नीबाई (55) पत्नी राधे धाकड़ अपने घर में चूले पर आज सुबह खाना पका रही थी।

महिला के साथ उसका 16 वर्षीय पुत्र गोविंद पास में खड़ा था।इसी दौरान अचानक से चूल्हे की आग पास रखे गैस के एक छोटे सिलेंडर में लग गई और आग लगने के कारण सिलेंडर कुछ पलो बाद तेज आवाज के साथ फट गया और उसके दो टुकड़े हो गए।

सिलेंडर फटने व आगजनी की इस घटना में दोनो मां-बेटे गंभीर रूप से आग में झुलस गए जिसके बाद उनके परिजन पहले जिला अस्पताल लेकर पहुंचे और बाद में दोनो की नाजुक हालत को देखते हुए ग्वालियर रैफर किया गया है।