शिवपुरी। दिनारा कस्बे के मुख्य बाजार में रेडीमेड कपड़े बेचने का काम करने वाले दुकानदार में सोमवार की शाम एक बदमाश ने गोली मार दी और कुछ दूर पैदल चलने के बाद कालेे रंग की पल्सर बाइक से अपने साथी के साथ मौके से फरार हो गया।
गोली दुुकानदार के पेट में लगी है जिसके बाद उसे गंभीर हालत में ईलाज के लिए झांसी ले जाया गया है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही करैरा एसडीओपी व दिनारा थाना एसओ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे जहां उन्होने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर जिले में चारों तरफ नाकाबंदी कर मामलें की जांच शुरू कर दी है।
बीच बाजार हुई घटना से पूरे दुकानदारों में दहशत का माहौल व्याप्त है वहीं व्यापारियों में इस वारदात को लेकर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस के खिलाफ आक्रोश का माहौल दिखाई दे रहा है।
पुराना दिनारा स्थित सर्राफा के पास स्थित रेडीमेड कपड़ो की दुकान के संचालक रामकुमार उर्फ रामू(35) पुत्र स्व. मनीराम नगरिया सोमवार की शाम करीब साढ़े 6 बजे दुकान पर बैठा था। इसी दौरान एक युवक दुकान के पास आया और उसने आव देखा न ताव सीधे रामू में बंदूक से फायर ठोक दिया और दुकान से कुछ दूरी तक पैदल गया तथा काले रंग की पल्सर बाइक पर इंतजार कर रहे दूसरे युवक के साथ हमलावर देखते ही देखते मौके से फरार हो गए।
बदमाश किस दिशा में गए है इसका अ ाी खुलासा नहीं हो पाया है। वहीं गोली सीधे व्यापारी के पेट में लगी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे आनन-फानन में उपचार के लिए झांसी अस्पताल ले जाया गया है। वारदात की सूचना मिलते ही दिनारा थाना प्रभारी परमानंद शर्मा व एसडीओपी करैरा पीएस सोलंकी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और बारीकी से मौका मुआयना कर बदमाशों की पतारसी के प्रयास शुरू कर दिए है।