पब्लिक परेशान है, इस आरामशीन को हटाओ

शिवपुरी-शहर के धर्मशाला रोड पर गणेश भोजनालय के पास एक अवैध आरामीशन के चलते कॉलोनीवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आरामशीन से उडऩे वाले लकड़ी के बुरादे के कारण कॉलोनी वासी इससे होने वाले नुकसान को भांपते हुए इस अवैध आरामशीन की शिकायत विगत 8 जनवरी को कलेक्टर से जनसुनवाई में कर चुके हैं।

स्थानीय नागरिकों की कई बार जनसुनवाई में शिकायत करने के बाद कलेक्टर आरके जैन ने उक्त आवेदन को गंभीरता से लेते हुए नगरपालिका को शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन कॉलोनी वासियों ने आरोप लगाया है कि नपा ने कलेक्टर के निर्देश को भी ताक पर रख दिया और आज दिनांक तक उक्त अवैध आरामशीन के संचालक के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की है। कॉलोनी वासियों ने यह भी कहा है कि नपा के इस ढिलमुल रवैये के कारण आरामशीन संचालक के हौंसले और भी बुलंद हो गए हैं और वह आये दिन वहां के रहवासियों को जान से मारने की धमकी भी देता है। सभी कॉलोनीवासियों ने कलेक्टर आरके जैन सहित नपा सीएमओ से इस मामले में शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की है।