शारदा साल्वेंट का ताला तोड़ते तीन चोर अरेस्ट

शिवपुरी- शहर से 10 किमी दूर शारदा साल्वेंट फेक्ट्री पर कल दोपहर तीन चोरों ने मिलकर फेक्ट्री का ताला तोड़कर चोरी का प्रयास किया, लेकिन इससे पहले ही वहां तैनात गार्डों ने तीनों चोरों को धर दबोचा और उनकी पिटाई लगा दी। बाद में तीनों चोरों को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने फरियादी गार्ड की फरियाद पर से तीनों चोरों के खिलाफ देहात थाने में धारा 380, 511 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार एबी रोड पर स्थित बंद पड़ी शहर की एकमात्र फेक्ट्री  पर कल तीन चोर अमित पुत्र विजय उम्र 19 वर्ष निवासी नपा शिवपुरी के पास, कपिल पुत्र कमल किशोर श्रीवास उम्र 18 वर्ष, मनोज पुत्र रमेश चिराड़ उम्र 18 वर्ष निवासी खुड़ा चोरी की नीयत से शारदा साल्वेंट फेक्ट्री पर पहुंचे और वहां वे तीनों इधर-उधर घूमकर मौका मुआयना करते रहे। 

जब उन्हें फेक्ट्री के पास कोई नहीं दिखा तो उन तीनों ने फेक्ट्री के मुख्य गेट का ताला तोडऩा चाहा, लेकिन आवाज सुनकर वहां मौजूद सुरक्षा गार्ड वहां आ गए और तीनों को गेट का ताला तोड़ते हुए पकड़ लिया और उनकी धुनाई लगा दी। इसके बाद फरियादी सुपरवाईजर प्रताप सिंह तोमर पुत्र श्रीभान तोमर उम्र 36 वर्ष निवासी स्टेडियम रोड जवाहर कॉलोनी और गार्ड उन तीनों चोरों को लेकर देहात थाने पहुंचे और उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने इन तीनों चोरों को हवालात में बंद कर दिया। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!