नहीं मिला न्याय, अब अनिश्चितकालीन हड़ताल

शिवपुरी-जिला स्वास्थ्य समिति की अनुशंसा पर सेवा से पृथक की गई 57 एएनएम महिलाओं ने अपनी समस्याओ के निराकरण के लिए स्थाई नियुक्ति की मांग करते हुए आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है। इन एएनएम का कहना है कि हमें हटाने का कोई आदेश नहीं था और इसके पहले ही में सूचना पत्र भेजकर पद से पृथक संबंधी नोटिस दिया गया जिसमें जो कारण हमें हटाने के बताए गए वह सब बेबुनियाद है।


अपनी इस समस्या को लेकर जब एएनएम महिलाओं ने इस संबंध में शिकायत कलेक्टर को की तो उन्होंने भी इन एएनएम कार्यकर्ताओं की सुनवाई को असुनवाई कर दिया। इसके बाद जब यह महिलाऐं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के पास पहुंची तो यहां भी इनकी समस्या का निराकरण नहीं हुआ और विरोध स्वरूप दो घंटे तक सीएमएचओ का कार्यालय में ही घेराव कर दिया। इस घटना के बाद भी एएनएम कार्यकर्ताओं की समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दिया गया इस मामले में इन एएनएम कार्यकर्ताओं ने शिकायत संयुक्त संचालक को की लेकिन वहां से भी कोई निराकरण न होने की स्थिति में अब एएनएम महिलाओं व कार्यकर्ताओं ने अपनी स्थाई नियुक्ति के लिए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है। यह हड़ताल शुक्रवार से शुरू होगी और जब तक मांगें पूर्ण ना हो जाए तब तक यह प्रदर्शन जारी रहेगा।