शिवपुरी। श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर शिवपुरी में चल रहे छह दिवसीय टूर्नामेंट में राजस्थान, इंदौर दिल्ली दतिया,उत्तरप्रदेश, मध्य प्रदेश एकादस, मध्यप्रदेश टाइगर्स एम.पी डब्लू सी ए की टीमो ने हिस्सा लिया था गीता पब्लिक स्कूल के तत्वाधान में किए गए टूर्नामेंट में आज मध्य प्रदेश टाइगर और मध्य प्रदेश एकदश के बीच खेला गया।
फाइनल मुकाबला जिसमें मध्य प्रदेश टाइगर ने मध्य प्रदेश एकादश को हराकर फाइनल मुकाबला जीत लिया पहले बल्लेबाजी करते हुए मध्यप्रदेश एकादश ने 111 रन बना सके मध्य प्रदेश टाइगर ने रन का पीछा करते हुए 17 ओवर में टारगेट पूरा कर लिया आज के मुकाबले में मैन ऑफ द मैच रहे पूजा मिश्रा आज के मुख्य अतिथि रहे।
गीता पब्लिक स्कूल के संचालक मंडल के बृजेश शर्मा जी गिरीश मामा सहयोगी दीपक शर्मा दिलीप शिधोरे, डेविड शर्मा हेमंत दादा मनोज से सेसई वाले हलचल वाटर सुनील झा महाकाल बेकर्स आज का प्रथम पुरस्कार गीता पब्लिक द्वारा 21000 का विजेता टीम को नकद दिया गया उप विजेता टीम को 11000 का पुरस्कार प्रज्ञा स्वदेशी हर्बल के द्वारा दिया गया मैन ऑफ द मैच श्यामा मेडिकल की ओर से और मैन ऑफ द सीरीज रही मनाली प्रदेश एकादश की कप्तान बेस्ट बल्लेबाज कशिश मध्य प्रदेश टाइगर बेस्ट बॉलर जैन मध्य प्रदेश टाइगर बेस्ट कीपर इला खान मध्य प्रदेश टाइगर को दिया गया स्पोर्ट्स कलेक्शन की ओर से दिए गए इस टूर्नामेंट में महत्वपूर्ण योगदान दिया समाजसेवी तेजमल सांखला जी हेमंत ओझा छोटे खान गिरीश मामा डेविड हेमंत दादा रंजीत ने किया।