नवाब सहाब रोड़ पर पानी के लिए हाहाकार, आखिर सरकारी टैंकर कहा जा रहे है

सुनील रजक शिवपुरी। वैसे तो पूरे शहर में पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। सिंध परियोजना सिर्फ लोगों के लिए सपना बन गया है। दोशियान पानी लाने की स्थिति में दिख नहीं रही है। पब्लिक पालियामेंट भी सत्याग्रह करने को तैयार है परंतु प्रशासन अनुमति नहीं दे रहा है। शहर में पानी की आपुर्ति करने नगर पालिका द्वारा टेंकर लगा दिए है। परंतु यह धरातल पर कहा जा रहे है यह समझ से परे है। 

जानकारी के अनुसार नवाब साहब रोड पर पानी की किल्लत सामने आ रही है। वैसे तो एक तरफ यशोधरा राजे सिंधिया सिंध का पानी लाने की ताबड़तोड़ कोशिश कर रही है।  इस क्षेत्र में स्थिति बोर पूरी तरह से सूख गए है। जिससे जलसमस्या विकराल रूप ले रही है। 

यह हालात पूरे शहर के साथ साथ नवाब साहब रोड पर पानी हाथी खाने मैं स्थित चोपड़ा में है। जहां पानी के नल तो लंबे समय से लोगों को दिखाई ही नहीं दिए है। यहां पब्लिक को वार्ड पार्षद क्रांति गौतम से उम्मीद है। परंतु क्रांति गौतम भी यहा पब्लिक को पानी उपलब्ध कराने में फेलुअर साबित हो गए है।