
जानकारी के अनुसार सीताराम करण पुत्र पुन्ना करण निवासी बैराड़ का पिछले कई दिनों से पेट दर्द की समस्या से पीडि़त था। उसने जब डॉ एसके कुमरा को चैक करवाया तो उन्होंने पथरी होने की आशंका जाहिर की। सभी चैकअप करवाने के बाद शुक्रवार को डॉ कुमरा द्वारा जब सीताराम करण का ऑपरेशन किया तो उनके ब्लडर में से पथरी के साथ एक बिजली का तार भी निकला। यह तार पथरी के साथ जुड़ा हुआ है।
बिजली के तार पर प्लास्टिक की परत चढ़ी हुई है और तांबे के तार निकल रहे हैं। डॉक्टर ने यह पथरी सीताराम के परिजनों और उनके साथ मौजूद अन्य लोगों को भी दिखवाई तो वह भी देख कर भौचक्के रह गए। यह अब तक के इतिहास में ऐसा पहला मामला है कि पथरी के साथ बिजली का वायर ब्लडर में से निकला हो। जब इस संबंध डॉ एस के कुमरा से बात की गई तो वह भी नहीं बता पाए कि वायर कैसे ब्लडर में पहुंचा, उनके अनुसार यह बड़ा अजीब मामला है।