शिवपुरी। महानगरोें जैसी सुजज्जित उपकरणों से युक्त जिम की फिटनेस की चाह रखने वाले युवक युवतियो को कमी शिवपुरी में हो रही थी। इस कमी को पूरा किया है टोटल फिटनिस स्टूडियो ने। यह महानगरों जैसी फिटनिस उपकरणों से सुसज्जित जिम है।
इस फिटनिस स्टूडियो में फिटनिस के सभी मशीनों के अतिरिक्त कार्डियो और स्मिथ मशीन भी उपलब्ध है। इस टोटल फिटनिस स्टूडियो के डारेक्टर हर्षवर्धन रघुवंशी ने बताया की महानगरों जैसी सभी एक्सासाईज उपकरणों के साथ कार्डिया मशीन हमारे फिटनिस स्टुडियो की शान है यह मशाीन तत्काल फेटलॉस का काम करती है।
दूसरी जो स्मिथ मशीन है,इस मशीन पर आप अपनी बॉडी की पूरी एक्साईज कर सकते हो हमारे स्टूडियों में एक्साईज कराने वाले ट्रेनर भी है जो आपको आपकी बॉडी के अनुसार आपको एक्साईज कराते है, हमारे फिटनिस ट्रेनर भरत सिंह पटियाला जो वायएमसीए पटियाला फिजिकल कॉलेज से पास है और दूसरे फिटनिस ट्रेनर भूपेन्द्र सिंह एलएनआईपी ग्वालियर से है। इन फिटनिस गुरूओ की देख रेख आप अपनी बॉडी को मनचाहा शेप दे सकते है। ये ट्रेनर आपको आपकी बॉडी के हिसाब से डाइट चार्ट भी तैयार कराते है
हर्षवर्धन रघुवंशी जो स्वयं भी इलेवन ऐकेडमी, गोल्ड जिम बॉम्बे से पासआउट है उन्होने शिवपुरी समाचार डाट कॉम को बताया कि हमारे यहांं इस फिटनिस स्टूडियो मेें स्पेशल कप्पल पैकेज, क्वाटर-ली, हाफएयर-ली और एयर-ली पैकेज है। हमारी स्टूडियों में लेडिज और जेंटस के लॉकर्स, बाशरूम और आरओ वाटर सुविधा है।
टोटल फिटनिस स्टूडियो के स्पेशल सुविधा
- आधुनिक उपकरण की पूरी रेंज।
- अनुभवी ट्रेंनिर्स के द्वारा ट्रेनिंग की व्यवस्था।
- सही डाईट शेड्युल एंव फिजियों।
- पुरूष एंव महिलाओं के लियें लॉकर्स एंव बाशरूम की सुविधा
- स्पेशल वेंडिग पैकेज।
- मांग के अनुसार सप्लीमेंट।
- साफ RO पानी एवं पर्सनल ट्रेंंनिग सुविधा
Total Fitness studio
Add-Near Physical college, lal khothi shivpuri
darectar harshvardhan raghuwanshi
contect Mob.97130-22224 7566070027