
दूसरी ओर पाण्ड वो की टोली थी। और इस युद्ध की निर्णयक जनता थी जिसने सत्य की स्थापना कर प्रदेश की 228 विधानसभा क्षेत्र की जनता को सत्य का रास्ता दिखा दिया है। विधायक महेन्द्रन यादव ने कहां की उपचुनाव में 15 कड़ोर के कार्य करने की घोषणा मंत्रियों ने की लेकिन 4 माह बाद एक भी काम शूरू नहीं हुआ अब वर्षा में क्या होगा प्रदेश महासचिव हरवीर रघुवंशी, वैजनाथ सिंह यादव, भरत सिंह चौहान, सीताराम रावत, नगर परिषद अध्याक्ष रविन्द्रन शिवहर, धर्मेन्द्र जैन, प्रहलाद यादव, पवन शिवहरे, हरिशंकर धाकड़, ने भी अपने-अपने विचार रखे।