
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक मोनू पुत्र राघवेन्द्र जाट उम्र 25 वर्ष निवासी ढेंकुआ ग्राम खरैह से अपने गांव बाइक क्रमांक एमपी 07 एमए 4415 से आ रहा था जैसे ही वह माढ़ा घाटी पहुंचा तो सामने से आ रही लोडिंग क्रमांक एमपी 07 जी ए 0873 के चालक ने लोडिंग को तेजी व लापरवाही से चलाते हुए सामने से टक्कर मार दी। जिससे बार्ईक सवार मोनू जाट की मौैके पर ही मौैत हो गई।