
गीता पब्लिक स्कूल के मप्र बोर्ड के हिंदी मीडियम के कक्षा 10 के स्टूडेेंट
अर्पित धाकड, सूर्य अंशु रघुवंशी,धीरज धाकड़, अभिषेक, चंद्रशेखर लोधी,साक्षी शिवहरे लवप्रीत कौर, सूरज रघुवंशी, सागर रघुवंशी,अनु धाकड, अमन, केशव, नरेंद, शिवेंद्र ,कार्तिक, पवन,और साक्षी ने मिकलर इस रोकेट लांचर को बनाया है।
यह लांचर किसी भी तरह की सतह पर चलने में सक्षम है जैसे पानी रेतीली पथरीली पर कैसी भी जगह हो और 60 डिग्री के सरफेस पर रिमोट के सहारे चलने में सक्षम है इसकी बैरल 1180 डिग्री वर्टीकल और 360 डिग्री होरिजेंटल मूव कर सकती है बैरल के अंदर इग्निटोर बनाया गया है जो कि स्विच दबाने पर रॉकेट को लांच कर देता है इसमें एक बार में तीन रॉकेट लॉन्च किए जा सकते हैं।