
जानकारी के अनुसार अकवर पुत्र असलम ॉान उम्र 26 वर्ष निवासी पुरानी शिवपुरी की ग्वालियर वायपास पर श्री राम स्टील के पास पंचर की दुकान करता था।
जहॉ आज शाम 5 बजे के लगभग हवा भरने के बाद असलम खॉन क प्रेशर का बंद कर रहा था तभी अचानक से क प्रेशर फट गया जिससे अकवर के पैर के चीथडे उड गये और गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसे ग्वालियर रैफर कर दिया है।