इन्दौरिया मेडम नहीं रहीं

शिवपुरी। वरिष्ठ पत्रकार और मप्र मानव अधिकार आयोग के जिला संयोजक आलोक एम इंदौरिया की पूज्य माताजी प्रसिद्ध शिक्षाविद श्रीमती केडी इंदौरिया का आज अल्प बीमारी के बाद दुखद निधन हो गया। वे 85 वर्ष की थी।
श्रीमती इंदौरिया एक कुशल प्रशासक के साथ स्कूली शिक्षा विभाग की उप संचालक रही हैं। उनका  दाह संस्कार मुक्तिधाम पर किया गया। इस अवसर पर शहर के गणमान्य नागरिक, समाजसेवी, पत्रकारगण, प्रशासनिक पुलिस अधिकारी सहित बड़ी सं या में लोग उपस्थित थे।

शोक व्यक्त करने वालों में कमिश्रर मनीष श्रीवास्तव, जनसंपर्क आयुक्त राकेश श्रीवास्तव, आईजी मीणा, मु यमंत्री के एसीएस मनोज श्रीवास्तव, अंशुमन यादव, साजेद फरीज शापू, पूर्व डीजी एनके त्रिपाठी, एपी दतिया आरपी सिंह, डॉ. एम गीता, आईजी सीआईडी अनुराधा शंकर समेत भाजपा, केबिनेट मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, विधायक एवं मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया, स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा, ग्वालियर विधायक जयभान सिंह पवैया, पत्रकारों में प्रेमनारायण नागर, प्रमोद भार्गव, अजय खैमरिया, डॉ. रामकुमार शिवहरे, अशोक कोचेटा, अशोक अग्रवाल, अनुपम शुक्ला, संजय बेचैन, विपिन शुक्ला, ललित मुदगल, रोहित मिश्रा, केबी शर्मा लालू, उमेश भारद्वाज, रंजीत गुप्ता, सैमुअल दास, अभय कोचेटा, राजू शर्मा, राजू यादव, विजय शर्मा, विनोद विकट, दीपेन्द्र चौहान, विक्रम रावत, अजय शर्मा सहित अनेक पत्रकार शामिल हैं।