निकली राष्ट्रीय जयहिंद मिशन की पदयात्रा रैली

शिवपुरी- अमर शहीदों के बलिदान से ओतप्रोत एक पदयात्रा रैली आज नगर में राष्ट्रीय जयहिंद मिशन के तत्वाधान में निकाली गई। शिवपुरी में तात्याटोपे समाधि से कलेक्टर आर.के.जैन की हरीझण्डी मिलने के बाद यह रैली जेलर व्ही.एस.मौर्य के निर्देशन में निकली जो ग्राम हातौद स्व.कर्नल ढिल्लन के समाधि स्थल तक पदयात्रा के रूप में चलकर पहुंची। इस रैली में युवा समाजसेवी भाजपा नेता कपिल जैन (पत्ते वाले) व संरक्षक विधायक प्रहलाद भारती रहे। इस रैली में भाग लेने के गौ संवर्धन बोर्ड के उपाध्यक्ष पद्म सिंह बरैया भी शिवपुरी आए जो स्थानीय गोविंद नगर रेंज के सामने से पदयात्रा में शामिल हुए। 

स्व.कर्नल ढिल्लन की सातवीं पुण्यतिथि पर निकाली गई इस रैली में बच्चों व बड़ों का उत्साह देखते ही बन रहा था। रैली में शामिल छोटे-छोटे बालक-बालिकाओं व महिला-पुरूषों के साथ जेलर व्ही.एस.मौर्य के निर्देशन में निकली इस रैली का नगरवासियों ने जगह आत्मीय स्वागत किया। स्वागत का यह क्रम कपिल जैन पत्ते वालों के साथ शुरू हुआ जहां इनके द्वारा केले, बिस्किट,कचौड़ी व देशभक्ति गीतों से सराबोर बैण्ड की व्यवस्था की गई। इसके बाद एच.ओ.इंजीनियरिंग के राजेश झा व पत्रकार रशीद खान द्वारा मंगौड़े, समोसे, बिस्किट के साथ झांसी तिराहे पर, समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष यशवंत यादव द्वारा ईदगाह पर, माधव नेशनल पार्क के गेट पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह चौहान, मनीष ढिल्लन द्वारा कर्नल ढिल्लन समाधि स्थल में प्रवेश से पहले स्वागत किया गया। 

साथही बच्चों को टी-शर्ट वितरण में पूर्व विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी, समीर पाशा, पूर्व नपं अध्यक्ष कोलारस ने, पेयजल व्यवस्था विनय राजपूत के द्वारा, बस व्यवस्था रशीद खान व लालू रघुवंशी ने सहयोग प्रदान किया। रैली के हातौद पहुंचने पर यहां शहरकाजी कुतुबुद्दीन अहमद सिद्दीकी, गुरूद्वारा प्रबंधक पड़ौरा बाबा तेगबहादुर सिंह, तात्याटोपे के वंशज सुभाष टोपे, मुलताई से पधारे कविताकार मदन मोहन मिश्रा जिन्होंने अपनी वीर रस पूर्ण कविताओं से पूरे प्रांगण में जोश भर दिया। 

स्व.कर्नल ढिल्लन का जीवन परिचय इंजी.अवधेश सक्सैना ने दिया। कार्यक्रम में सी.आई.ए.टी.सीआरपीफ स्कूल के डीआईजी ए.के.सिंह, असि.कमाण्डेट के.पी.यादव,आईटीबीपी के सेकेण्ड इन कमाण्डेट भानुप्रताप सिंह, असि.कमाण्डेट मनीष बाबू, विधायक माखन लाल राठौर, प्रहलाद भारती, वरिष्ठ समाजसेवी त्रिलोकचन्द्र अग्रवाल (बल्लू भैया), डॉ.रघुवीर सिंह गौर, पूर्व विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी, अनुराग अष्ठाना, मप्र पत्रकार संघ के संभागीय अध्यक्ष बृजेश सिंह तोमर, जिलाध्यक्ष दीपक अरोरा, समाजसेवी राजेश गोस्वामी, रूपकिशोर वशिष्ठ दद्दा, रैली धावक दल के लल्ला पहलवान, यशवंत जैन, राधेश्याम सोनी पत्रकार, मणिकांत शर्मा, राजू (ग्वाल) यादव, विजय शर्मा,के.के.दुबे, डॉ.विजय निराला पब्लिक एडवाईजर, सुरेश दुबे, अशोक शर्मा ऐंचबाड़ा, दिग्विजय सिंह सिकरवार, मनोज शर्मा एडवोकेट, नितिन शर्मा, रामकुंवर एनसीसी आदि सहित जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी व स्व.कर्नल ढिल्लन के परिजन मौजूद थे। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन सर्वजीत ढिल्लन द्वारा व्यक्त किया गया। रैली में गणेश ब्लेस्ड, यूनाईटेड पब्लिक स्कूल, हैप्पीडेज सहित अन्य विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया।