मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की आधिकारिक वेब पोर्टल www.mpcz.co.in के माध्यम से ऑन-लाइन बिल जमा करने के लिए निम्न दाब उपभोक्ताओं के लिए लागू प्रोत्साहन योजना आज कंपनी मुख्यालय में प्रथम ड्रॉ निकाला गया। लकी ड्रॉ के 20 भाग्यशाली विजेता उपभोक्ताओं को 10 ग्राम का चांदी का सिक्का प्रोत्साहन स्वरूप ईनाम में दिया जाएगा। कंपनी कार्यक्षेत्र के निम्नदाब श्रेणी के वे सभी घरेलू/गैर घरेलू तथा अन्य बिजली उपभोक्ता जिन्होंने अप्रैल माह में कंपनी के आधिकारिक वेब पोर्टल www.mpcz.co.in के माध्यम से ऑन-लाइन बिजली के स्वयं के बिल का भुगतान किया है, उनमें से 20 भाग्यशाली उपभोक्ताओं को लकी ड्रॉ के माध्यम से चुना गया है।
ईनाम जीतने वाले उपभोक्ताओं में
- श्री यशपाल टुटेजा, ग्वालियर,
- श्रीमती सुभद्रा मित्तल, मुरैना,
- श्री प्रकाश जैन, भोपाल,
- श्री दिनेश धोंदिया कोडले, बैतूल,
- श्रीमती पार्वती बाई, बैतूल,
- एल.आई.सी. ऑफ इण्डिया, भोपाल,
- श्रीमती शकुन्तला वर्मा, भोपाल,
- श्री महफूज अली खान, भोपाल,
- श्री रामेश्वर सिंह राजपूत, होशंगाबाद,
- श्री अनिल पुरूषोत्तम, भोपाल,
- श्री रामस्वरूप श्रीवास्तव, शिवपुरी,
- श्री सियाराम/महावीर, गुना,
- श्रीमती शीला पत्नि श्री भूपेन्द्र मिश्रा, भोपाल,
- श्री ओमप्रकाश व्यास, भोपाल,
- श्री चिरोन्जीलाल, होशंगाबाद,
- श्री राजेश साबू, भोपाल,
- श्री शंकर केशवानी, भोपाल,
- श्री महेश कुमार खण्डेलवाल, इटारसी,
- श्री उमेश कुमार सिंह, भोपाल,
- श्री ओ.पी. गुप्ता, भोपाल
शामिल हैं। योजना में कंपनी कार्यक्षेत्र के समस्त शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के निम्नदाब उपभोक्ता शामिल है। ''ऑन-लाइन भुगतान करो - चाँदी सिक्का जीतो'' योजना का स्लोगन है।
लकी ड्रॉ के लिए गठित कमेटी में कंपनी की ओर से श्री पी.के. कम्ठान, अतिरिक्त निदेशक (वित्त), श्री संजीव सक्सेना, संयुक्त निदेशक (आर-एपीडीआरपी), श्री पी.के. सक्सेना, महाप्रबंधक (वाणिज्य) तथा बाह्य प्रतिनिधि बतौर श्री ताहिर अली, उप संचालक, जनसंपर्क संचालनालय, भोपाल शामिल थे। इस अवसर पर सलाहकार श्री पी.के. मिश्रा, मुख्य महाप्रबंधक (मा.सं./प्रशासन) श्री केदार सिंह, मुख्य महाप्रबंधक (आई.टी.) श्री ए.के. जैन, महाप्रबंधक (वाणिज्य) श्री राजीव अग्रवाल, सहायक महाप्रबध्क (वाणिज्य) श्रीमती रीता हालदर तथा प्रकाशन अधिकारी श्री मनोज द्विवेदी उपस्थित थे।
लकी ड्रॉ के लिए गठित कमेटी में कंपनी की ओर से श्री पी.के. कम्ठान, अतिरिक्त निदेशक (वित्त), श्री संजीव सक्सेना, संयुक्त निदेशक (आर-एपीडीआरपी), श्री पी.के. सक्सेना, महाप्रबंधक (वाणिज्य) तथा बाह्य प्रतिनिधि बतौर श्री ताहिर अली, उप संचालक, जनसंपर्क संचालनालय, भोपाल शामिल थे। इस अवसर पर सलाहकार श्री पी.के. मिश्रा, मुख्य महाप्रबंधक (मा.सं./प्रशासन) श्री केदार सिंह, मुख्य महाप्रबंधक (आई.टी.) श्री ए.के. जैन, महाप्रबंधक (वाणिज्य) श्री राजीव अग्रवाल, सहायक महाप्रबध्क (वाणिज्य) श्रीमती रीता हालदर तथा प्रकाशन अधिकारी श्री मनोज द्विवेदी उपस्थित थे।
Social Plugin