शिवपुरी। कोतवाली क्षेत्र के लालमाटी पर स्थित 27 नंबर कोठी के पास आज सुबह वहां स्थित दोना-पत्तल की फैक्ट्री और गोदाम में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई जिससे गोदाम में रखा माल व फैक्ट्री में स्थापित मशीनें जल गईं। इस घटना में फैक्ट्री मालिक का दावा है कि उसका 8 से 10 लाख रूपए का नुकसान हुआ है। फिलहाल पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार सलमान खान नामक युवक 27 नंबर कोठी के पास दोना-पत्तल बनाने की फैक्ट्री का संचालन करता है। बताया जाता है कि उक्त फैक्ट्री की स्थापना उसने बैंक से लोन लेकर की थी और हाल ही में उसने दो लाख रूपए का माल भरा था। रात्रि में किन्हीं अज्ञात कारणों के चलते फैक्ट्री में आग लग गई और वहां रखा माल जलकर नष्ट हो गया जबकि फैक्ट्री में स्थापित मशीनें भी आग से डेमेज हो गईं।
आज सुबह जब आग लगने की जानकारी फैक्ट्री मालिक को लगी तो वह मौके पर पहुंचा, लेकिन उस समय तक आग अपना पूरा काम कर चुकी थी। बाद में फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची और आग को बुझाया जा सका।
Social Plugin