ज्योतिरादित्य सिंधिया को कोलारस में दिखाए काले झण्डे | kolaras

शिवपुरी। अभी-अभी खबर आ रही हैं कि सांसद सिंधिया को एससी-एसटी एक्ट के विरोध में सांसद सिंधिया को काल झण्डे दिखाने की खबर आ रही हैं। बताया जा रहा हैं कि सपाक्स समाज के कार्यकर्ताओ ने सांसद सिंधिया को काले झण्डे दिखाए जा रहे थे तब कांग्रेसी सपाक्स समाज के नेताओ से उलझ गए और उनकी तीखी झडप भी हुई हैं।