
बायपास रोड पर रहने वाले जगदीश प्रसाद बंसल ठेकेदार ने बताया कि उनके दो डंपर एमपी-33 एच 2644 और एमपी 33 एच 2104 उनके प्लॉट पर खड़े हुए थे। रात को अज्ञात चोर यहां पर बाउंड्री तोड़कर अंदर घुसे और दोनों डंपरों में से 16 टायर चुराकर ले गए। ठेकेदार जगदीश बंसल ने बताया कि जिस तरह से टायरों की चोरी की गई है और उससे ऐसा लगता है कि अज्ञात चोर किसी बड़े वाहन से आए होंगे। क्योंकि इतने वजनी टायरों को ले जाना आसान नहीं। उन्होंने बताया कि वारदात की सूचना पुलिस की दे दी है।
रात्रि गश्त की खुली पोल
बायपास पर मुख्य रोड के किनारे खुलेआम जिस तरह से डंपरों से टायर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है उससे पुलिस की रात्रि गश्त व्यवस्था की पोल खुल गई है। इस चोरी की वारदात को मुख्य रोड पर ही दो से तीन घंटे में चोरों ने अंजाम दिया है ऐसे में पुलिस गश्त कहां था। साथ ही इस चोरी की वारदात के अलावा इसी इलाके में दो साल पहले भी पाराशर परिवार और नानौरा वाले पंडित जी के यहां पर डकैती की वारदात हो चुकी है। इसके बाद भी रेलवे स्टेशन रोड़ और इसके आसपास पुलिस का सतर्क न रहना सवाल खड़े करता है।