कैलाशवासी श्रीमंत सिंधिया को नम आंखो से किया याद

कोलारस। शासकीय श्रीमंत कैलाशवासी माधवराव सिंधिया महाविद्यालय प्रांगण में लगी सुन्दर भव्य प्रतिमा पर जाकर इंकाजनों ने 17वीं पुण्यतिथि अवसर पर अश्रुपूरित विनम्र पुष्प श्रद्धान्जली अर्पित की। कार्यक्रम आयोजन ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष ओ.पी. भार्गव द्वारा कराया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महेन्द्र जैन का एवं अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सेाहन गौड़ विशिष्ट अतिथि के रूप में सतीश जैन एवं पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष नारायण निवौरिया ने की। 

इस मौके पर कांग्रेस के कैलाशनारायण गुप्ता, पूर्व न.पं. उपा. शिवकुमार सोनी, सिंधिया क्लब के अध्यक्ष पवन शिवहरे, सोहेल काजी, संगठन मंत्री सफीउद्दीन काजी, कांग्रेस ब्रिगेड देवेन्द्र गर्ग, हप्पू अग्रवाल, रामजी नामदेव, महामंत्री भगवत शर्मा, सत्तार खां, रामजी नामदेव, इंका प्रवक्ता दीपक वत्स, पूरन जाटव, छोटा रघुवंशी, लाला रघुवंशी, मुदित भार्गव, रमेश कुशवाह, नितेश जैन, रियाज काजी, बाले बन्धु, मुकेश शर्मा, रामकुमार दांगी सहित अनेक कांग्रेसजनों ने श्रद्धासुमन अर्पित किये। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि महेन्द्र जैन काका ने कहा कि कैलाशवासी श्रीमंत माधवराव सिंधिया सर्वधर्म सद्भाव की मूर्ति थे।

महाराजा माधवरावसिंधिया जी का व्यक्तित्व तथा कृतित्व आवास के बीच जननेता के रूप में अपनी छवी स्थापित की थी वे सदैव शांति सद्भाव एवं सभी धर्मों का सम्मान करते थे। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि श्रीमंत सिंधिया ईश्वर की अनुपत कृति थे वहीं मुख्य अतिथि सतीश जैन नारायण निवौरिया ने कहा कि आज उनकी पुण्य तिथि है हम सभी उनके प्रति अपनी आस्था और विश्वास व्यक्त कर उनके मार्गों पर चलने का संकल्प लें। कार्यक्रम के आयोजनकर्ता ओ.पी. भार्गव ने कहा कि जाति या धर्म के नाम पर कोई भाईचारे के माहौल को बिगडऩे न दे। यही आज हमारी कैलाशवासी माधवराव सिंधिया के प्रति सच्ची श्रंद्धान्जली है।